OnePlus 6 कंपनी का आगामी फ्लैगशिप हैंडसेट है, जो साल 2018 की दूसरी तिमाही खत्म होने से पहले लॉन्च होगा। OnePlus 6 से जुड़ी जानकारियां लंबे समय से लीक हो रही हैं। देखा जाए, तो अब कुछ भी नया इसमें से लीक होने को रह नहीं गया है। अब नई जानकारी सामने आई है, जिसमें OnePlus 6 के रंग वेरिएंट से पर्दा उठा है।
सीएनएमओ रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 6 को तीन रंग वेरिएंट - व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में देखा गया है। इसकी तस्वीर चीनी सोशल साइट वीबो पर पोस्ट हुई है। चूंकि, व्हाइट और ब्लैक रंग कंपनी के पिछले फोन में आ चुका है। इस बार चर्चा का विषय बन सकता है OnePlus 6 का ब्लू वेरिएंट। नए रंग विकल्प के साथ ही तस्वीर में कुछ फीचर भी देखे गए हैं।
ताज़ा लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, OnePlus 6 में एज टू एज डिस्प्ले देखा गया है, जो नॉच के साथ आया है। पहले OnePlus 6 में नॉच को लेकर मिली-जुली राय सामने आ रही थी लेकिन बाद में खुद कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि की गई। बाद में एक फोरम पोस्ट पर OnePlus के सीईओ पेटे लाऊ ने फोन के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई। आखिरकार, कंपनी ने फिर से भरोसा दिलाया है कि स्मार्टफोन नॉच को छिपाने के विकल्प समेत दस्तक देगा। दिलचस्प बात ये है कि OnePlus 6 अलर्ट लाल रंग के स्लाइडर के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 'अलर्ट के साथ यूज़र स्लाइड टू फोकस' इस्तेमाल किया जा सकेगा। अन्य फीचर की बात करें तो इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप, एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
बता दें कि OnePlus 6 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम दिए जा सकते हैं। OnePlus 6 256 जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा OnePlus ने मार्वल स्टूडियो के साथ हाथ मिलाया है, जिसके बाद कयास लगाए गए हैं कि इसमें एवेंजर थीम हो सकती है। कीमत की बात करें तो 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (तकरीबन 34,000 रुपये) है। 128 जीबी वेरिएंट 3,799 चीनी युआन (39,200 रुपये) है। वहीं, 256 जीबी वाला मॉडल 4,399 चीनी युआन (45,300 रुपये) है।