लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही वनप्लस 5टी को अपना पहला बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट ऑक्सीजनओएस 4.7.2 मिलना शुरू हो गया है। नई ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के जरिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फ़ीचर को ऑप्टिमाइज़ किया गया है। और
OnePlus 5T की परफॉर्मेंस से जुड़े भी कई सुधार किए गए हैं। ख़बर है कि वनप्लस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डुअल कैमरा सेटअप के बारे में यूज़र फीडबैक के बारे में विचार कर रही है।
वनप्लस 5टी के लिए जारी कऑक्सीजनओएस 4.7.2 अपडेट एंड्रॉयड नूगा पर आधारित है और इसका साइज़ 107 एमबी है। वनप्लस फोरम पर दिए गए
आधिकारिक चेंजलॉग के मुताबिक, ऑक्सीजनओएस में कुछ फिंगरप्रिंट अनलॉक और फेस अनलॉक फ़ीचर है। इसके अलावा स्क्रीन पर जेस्चर आधारित फंक्शन को और बेहतर करने के लिए भी सुधार करने की कोशिश की गई है।
ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) की कमी की भरपाई के लिए ऑक्सीजनओएस 4.7.2 अपडेट के जरिए 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ईआईएस (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) को और बेहतर किया गया है। अपडेट में वाई-फाई WPA2 KRACK वल्नरेबिलिटी भी शामिल है। इसी महीने, वनप्लस ने वनपलस 5 के लिए इसी WPA2 KRACK पैच के साथ ऑक्सीजनओएस 4.5.14 अपडेट जारी किया था।
लेटेस्ट ऑक्सीजनओएस 4.7.2 अपडेट में कई सामान्य सुधार और बग फिक्स शामिल हैं। इन अपडेट को आम यूज़र के लिए जारी किया जा रहा है। हालांकि, हो सकता है कि आपके वनप्लस 5टी तक इन अपडेट को पहुंचने में थोड़ा समय लगे।
आप अपने वनप्लस 5टी डिवाइस में ऑक्सीजन 4.7.2 अपडेट की उपलब्धता जांच सकते हैं। इसके लिए आपको Settings > System updates में जाना होगा। हमारी सलाह है कि अपडेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया से पहले अपने डेटा का बैकअप ले लें।
ताजा ऑक्सीजनओएस अपडेट के अलावा, वनप्लस द्वारा अपने वनप्लस 5टी डिवाइस में डुअल कैमरा सेटअप को और बेहतर करने के लिए भी नई सॉफ्टवेयर अपडेट की योजना है। TrustedReviews की
रिपोर्ट के मुताबिक, एक वनप्लस प्रवक्ता ने इस बारे में एक बयान के जरिए पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा, ''हमने कुछ रिव्यू देखे हैं जिनमें हमारे वनप्लस 5टी की कैमरा परफॉर्मेंस के और बेहतर होने की बात कही गई है इसके अलावा इसमें और सुधार की गुंजाइश भी है।''
आने वाली अपडेट में कम रोशनी वाली जगहों पर फोटोग्राफी और सेल्फी में सुधार देखा जा सकता है। इसके अलावा ब्यूटिफिकेशन मोड को भी एक विकल्प के तौर पर दिया जा सकता है।