वनप्लस ने इसी महीने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
वनप्लस 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट वनप्लस 3टी
लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और बेहतर फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस हैंडसेट को पहले अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया था। लेकिन, अब कंपनी ने भारत में इस फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है।
इससे पहले इसी हफ्ते कंपनी के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने वनप्लस 3टी के
जल्द भारत में लॉन्च होने की पुष्टि की थी। अब विकास अग्रवाल ने एक ट्वीट कर लॉन्च की तारीख की पुष्टि करते हुए बताया कि
वनप्लस 3टी स्मार्टफोन 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले वनप्लस ने गुरुवार को फेसबुक पर
'ट्रुथ और डेयर' पोल किया। इस पोल में यूज़र से इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा करने का तरीका पूछा गया था। इस पोल में सबसे ज्यादा वोट बंजी जंपिंग को मिले।
मंगलवार से ही वनप्लस 3टी की बिक्री अमेरिकी बाजार में शुरू हो गई है। वनप्लस 3टी के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। वनप्लस 3टी का 64 जीबी वेरिएंट 439 डॉलर (करीब 29,800 रुपये) और 128 जीबी मॉडल 479 डॉलर (करीब 32,500 रुपये) में मिलेगा। यूरोप में इस फोन को 26 नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।
वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी में फर्क की बात करें तो नए स्मार्टफोन में तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जबकि ओरिजिनल में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। नया फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है जबकि वनप्लस 3 सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही मिलता है।
बात करें बेहतर फ्रंट कैमरे की तो कंपनी ने रिज़ॉल्यूशन को दोगुना करते हुए वनप्लस 3टी में सैमसंग 3पी8एसपी के साथ 1 माइक्रोन पिक्सल का 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। जबकि वनप्लस 3 में सोनी आईएमएक्स179 के साथ 1.4 माइक्रोन पिक्सल का 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इसके अलावा वनप्लस 3टी में 3400 एमएएच की बड़ी बैटरी है जबकि वनप्लस 3 में 3000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन डैश चार्ज (5वी 4ए) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।