खबर है कि वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
वनप्लस 3 के अपग्रेडेड वेरिएंट पर काम कर रही है। वनप्लस 3 को जून में
लॉन्च किया गया था। अब खबर है कि कंपनी इस फोन के अपग्रेडेड वेरिएंट वनप्लस 3टी को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी द्वारा
वनप्लस 3 का उत्पादन रोकने की भी खबरें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 3 अब अपना सारा ध्यान अपग्रेडेड स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर केंद्रित करना चाहती है।
वनप्लस 3 में कई बेहद शानदार स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और
रिव्यू में भी इसने दमदार परफॉर्मेंस दी थी। वनप्लस 3टी के इससे और ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है। आज हम वनप्लस 3टी के बारे में सभी जानकारियां साझा करेंगे। इनमें इस स्मार्टफोन की लॉन्च की तारीख भी शामिल हैं।
रिलीज़ की तारीखवनप्लस 3टी स्मार्टफोन को इस साल दिसंबर में क्रिसमस के आसपास लॉन्च किये जाने की उम्मीद है। और इस वज़ह से अगले साल आने वाले वनप्लस 4 के लॉन्च में देरी होने की भी खबरें हैं। कंपनी से जुड़े एक सूत्र मुताबिक अपग्रेडेड वेरिेएंट को
वनप्लस 3टी नाम दिया जाएगा। वनप्लस के अपग्रेडेड वेरिएंट को वनप्लस 3एस और वनप्लस 3 प्लस नाम दिए जान की खबरें भी हैं।
कीमतवनप्लस 3 के नए वेरिएंट की कीमत से जुड़ी कोई खबर अभी सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी की बिज़नेस नीतियों के चलते कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफोन एक किफ़ायती दाम पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि वनप्लस 3 को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और वनप्लस 3टी की कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है। हमें लगता है कि यह फोन कम स्पेसिफिकेशन के साथ
वनप्लस एक्स की कीमत में लॉन्च नहीं होगा बल्कि यह फोन फ्लैगशिप का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा।
स्पेसिफिकेशनयह बात याद रखना जरूरी है कि वनप्लस 3टी स्मार्टफोन वनप्लस 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट है इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद ना करें। अब तक आईं खबरों के मुताबिक, इस फोन में नए
गूगल पिक्सल और
पिक्सल एक्सएल डिवाइस की तरह स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर भी चलेगा। नए फोन में भी पिछले हैंडसेट की तरह ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले होगा। इस बात की जानकारी हाल ही में कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने दी थी। इसके अलावा वनप्लस 3टी स्मार्टफोन का डिज़ाइन भी मौज़ूदा फ्लैगशिप फोन की तरह ही होगा और यह डैश चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में बहुत ज्यादा अपग्रेड नहीं है लेकिन क्रिसमस के मौके पर वनप्लस इस बारे में कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। तब तक हम आपको सलाह देंगे कि इन अनुमानों पर पूरी तरह भरोसा ना करें।