इस महीने ही वनप्लस ने अपने वनप्लस 3टी हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च इवेंट में जानकारी दी गई कि कंपनी का नया फ्लैगशिप हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। आम ग्राहकों के लिए हैंडसेट की बिक्री 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वहीं अमेज़न प्राइम सब्सक्राइबर के पास इस हैंडसेट को सोमवार से खरीदने का मौका होगा। इसके लिए एक सेल आयोजित होगी।
अमेज़न इंडिया पर सोमवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच वनप्लस 3टी को पहले खरीदने का मौका प्राइम सब्सक्राइबर को मिलेगा। अमेज़न इंडिया ने बताया है कि सेल में वनप्लस 3टी सीमित संख्या में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में स्टॉक खत्म होते ही ऑफर खत्म हो जाएगा। मज़ेदार बात है कि अमेज़न प्राइम के फ्री ट्रायल का ऑफर लेने वाले यूज़र भी इस सेल में हिस्सा ले सकेंगे।
बता दें कि
वनप्लस 3टी का 64 जीबी वेरिएंट 29,999 रुपये है और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 34,999 रुपये में मिलेगा।
गौर करने वाली बात है कि प्राइम मेंबर को भी इस सेल में हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। अमेज़न ने साफ किया है कि प्राइम मेंबर होने का मतलब यह नहीं है कि आप इस स्मार्टफोन को पहले खरीद पाएंगे। इसके लिए आपको वेबसाइट पर
यहां जाना होगा।आपको हमने पहले ही बताया है कि वनप्लस 3टी और वनप्लस 3 में मुख्य अंतर तेज चिपसेट, ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला फ्रंट कैमरा, बड़ी कैमरा और ज़्यादा इनबिल्ट स्टोरेज की हैं।
वनप्लस ने पहले ही
दिसंबर डैश सेल आयोजित करने की घोषणा की थी। इस सेल में हिस्सा लेने वाले ग्राहकों के पास कंपनी की ऑनलाइन स्टोर से मात्र 1 रुपये में वनप्लस 3टी खरीदने का मौका होगा।