वनप्लस 15 जून को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इससे पहले कंपनी ने चीन में फ्लैश सेल के जरिए वनप्लस 3 स्मार्टफोन की 1,000 यूनिट बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने फ्लैश सेल में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,600 रुपये) रखी है। यह सेल 6 जून को शुरू होगी।
वनप्लस ने
स्पष्ट करते हुए बताया है कि यह स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत नहीं है। वनप्लस 3 स्मार्टफोन की सही कीमत का पता लॉन्च के दिन ही चलेगा। अगर लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन की कीमत 2,999 चीनी युआन से ज्यादा कम रहती है तो बचे हुए पैसे ग्राहक को वापस कर दिए जाएंगे। इसी तरह, अगर कीमत ज्यादा रहती है तो ग्राहक को बाकी पैसे चुकाने होंगे। वनप्लस स्मार्टफोन की शिपिंग कंपनी 15 जून के बाद ही शुरू करेगी।
वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन के इस
टीजर को वनप्लस इंडिया के अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। वनप्लस द्वारा पोस्ट किए गए इस 6 सेकेंड के
वीडियो से फोन के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता है। इस वीडियो से ना तो डिवाइस के डिजाइन और ना ही स्पेसफिकेशन की कोई जानकारी मिलती है। इस वीडियो में नए वनप्लस डिवाइस के 14 जून को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की पु्ष्टि की गई है। लॉन्च की पुष्टि के अलावा इस टीजर में बताया गया है कि नया वनप्लस स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर मिलेगा।
एक दूसरे लीक में (
वाया मोबिपिकर) में नए वनप्लस स्मार्टफोन के चार वेरिएंट में लॉन्च होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए वनप्लस को 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इन चारों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2,299 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये), 2,499 चीनी युआन (करीब 25,500 रुपये), 2,699 चीनी युआन (करीब 27,500 रुपये) और 2,799 चीनी युआन (28,600 रुपये) है।
अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए, वनप्लस ने इस बार भरपूर स्टॉक रखा है। एक नए लीक (
वाया फोनअरीना) के मुताबिक, कंपनी ने ज्यादा मांग की उम्मीद के चलते करीब 10 लाख वनप्लस 3 स्मार्टफोन स्टॉक में रखे हुए हैं।
मज़ेदार बात यह है कि हम वनप्लस 3 के
कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले से जानते हैं। इनमें 5.5 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3000 एमएएच या 3500 एमएएच की बैटरी, एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ओक्सीजनओेएस और एनएफसी शामिल हैं।