लगता है वनप्लस ने अपने आने वाले स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए इनवाइट के रूप में सोशल नोटवर्किंग साइट वीबो को चुना है। कंपनी द्वारा जारी किए गए स्मार्टफोन के टीजर से पता चलता है कि वनप्लस 3 स्मार्टफोन 15 जून को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस 3 स्मार्टफोन ग्लोबली
14 जून को लॉन्च होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन को एक वर्चुअल स्पेस स्टेशन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी वीआर के जरिए इवेंट देखने के लिए कम से कम रुपये में 30,000 लूप वीआर हेडसेट उपलब्ध कराएगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले भारतीय यूजर 3 जून से 7 जून के बीच एक रुपये में इन वीआर हेडसेट को खरीद सकते हैं। अभी तक इन हेडसेट की यूनिट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
वनप्लस की टीजर इमेज (
वाया मोबिपिकर) से इस इवेंट के चीन में सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार 7.30 बजे सुबह) होने की पुष्टि होती है। इसके साथ ही यह फोन अगले दिन से चीन में मिलना शुरू हो जाएगा। इससे पहले वनप्लस स्मार्टफोन इनवाइट सिस्टम के जरिए बेचे गए हैं। हालांकि, इस ऐलान से संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस बार यह इनवाइट सिस्टम खत्म कर वनप्लस 3 को सामान्य तरीके से बेचेगी। वनप्लस 3 को सबसे पहले चीन में उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन कंपनी का वादा है कि जल्द ही इसे दूसरे बाजारों में भी पेश किया जाएगा।
इससे पहले इस स्मार्टफोन को अमेरिका और चीन की सर्टिफिकेशन साइट से पास किया गया था। इंटरनेट पर वनप्लस 3 के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। इस स्मार्टफोन के नए डिजाइन के साथ मेटल फ्रेम और एनएफसी फीचर के साथ आने की उम्मीद है। वनप्लस स्मार्टफोन में 5.5 इंच स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर हो सकता है। स्मार्टफोन के
4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं 16 जीबी की जगह बेस वेरिएंट को 32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
वनप्लस 3 एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। इस फोन में 3000 एमएएच या 3500 एमएएच की बैटरी हो सकती है। वनप्लस 3 के नई डैश चार्जिंग तकनीक के साथ आने की उम्मीद है।