वनप्लस ने भारत में अपने
वनप्लस 3 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर
लॉन्च किया था। अब
अमेज़न इंडिया पर वनप्लस 3 कार्निवाल मनाया जा रहा है। इस कार्निवाल के तहत वनप्लस 3 स्मार्टफोन खरीदने पर कई सारे ऑफर मिल रहे हैं।
अमेज़न इंडिया पर यह कार्निवाल 31 अगस्त को रात 12 बजे से शुरू होकर 2 सितंबर रात 11 बजकर 25 मिनट तक चलेगा। इस ऑफर के तहत वनप्लस 3 स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को गारंटीड कैशबैक, ईएमआई पर फोन खरीदने पर गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा है।
इसके अलावा वनप्लस 3 ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर अमेज़न पर 1,000 रुपये का गारंटीड कैशबैक पा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के ईएमआई पर खरीदने वाले सभी ग्राहकों को उनकी ईएमआई पर लगने वाले ब्याज के बराबर ही कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है कि यह फोन इस तरह से 'नो इंट्रेस्ट' पर खरीदा जा सकता है। वनप्लस 3 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह ऑफर 3, 6, 9 और 12 महीनों की ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध है। 3 महीने के ईएमआई पर फोन खरीदने पर 650 रुपये, 6 महीने पर 1,200 रुपये, 9 महीने पर 1,800 रुपये व 12 महीने पर 2,350 रुपये का गिफ्ट कार्ड कैशबैक मिलेगा।
इसके अलावा एक भाग्यशाली ग्राहक को फोन खरीदने पर अमेज़न के गिफ्ट कार्ड के तौर पर 100 प्रतिशत कैशबैक जीतने का मौका भी मिलेगा। वनप्लस ने बताया, ''इस ऑफर का हिस्सा बनने के लिए, ग्राहकों को ऑर्डर करने के दौरान इस्तेमाल हुई अपनी ईमेल आईडी व अमेज़न ऑर्डर आईडी को वनप्लस के सोशल मीडिया चैनल पर दिए एक फॉर्म के जरिेए साझा करना होगा।'' बता दें कि वनप्लस पहले से ही प्री-पेड व पोस्ट-पेड आइडिया ग्राहकों को डबल डेटा ऑफर और 500 रुपये का किंडल ईबुक प्रमोशन क्रेडिट ऑफर दे रही है।
भारत में वनप्लस 3 स्मार्टफोन इनवाइट सिस्टम के बिना 27,999 रुपये में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलने वाला यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज़) है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह 6 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। वनप्लस 3 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसको पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी।