OnePlus 15R के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, 7400mAh बैटरी के साथ आएगा फोन!

OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन की कीमत, स्टोरेज वेरिएंट और बैंक ऑफर्स को लेकर नई लीक सामने आई है, जिसमें 12GB RAM और 7400mAh बैटरी जैसे बड़े अपग्रेड्स की जानकारी मिली है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 15 दिसंबर 2025 11:36 IST
ख़ास बातें
  • 12GB RAM के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है फोन
  • 7400mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कंफर्म
  • भारत में 17 दिसंबर को होगा लॉन्च

Photo Credit: OnePlus

OnePlus अपने नए R-सीरीज स्मार्टफोन OnePlus 15R को लेकर तैयारियों में जुटा है और लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत और स्टोरेज वेरिएंट से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आने लगी हैं। फोन भारत में 17 दिसंबर 2025 को लॉन्च होगा और इसी इवेंट में कंपनी कुछ अन्य प्रोडक्ट्स से भी पर्दा उठाने वाली है। OnePlus 15R को Black और Green रंगों में उतारा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी एक Ace Edition भी पेश कर सकती है, जो Purple कलर में आएगा। OnePlus पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि 15R में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट होगा। यह अब तक R-सीरीज में मिलने वाला सबसे एडवांस सेल्फी कैमरा बताया जा रहा है।

लेटेस्ट लीक की मानें तो OnePlus 15R भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। दोनों ही वेरिएंट में 12GB RAM मिलेगी, जबकि स्टोरेज के तौर पर 256GB और 512GB का ऑप्शन दिया जाएगा। X पर टिप्स्टर @passionategeekz ने दावा किया है कि 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 52,000 रुपये से ऊपर की कीमत में आ सकता है। ऐसे में बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत करीब 47,000 से 49,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

लॉन्च के दिन बैंक ऑफर्स भी मिलने की संभावना जताई जा रही है। OnePlus शुरुआती खरीदारों को 3,000 से 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे सकता है, जिससे फोन की इफेक्टिव कीमत थोड़ी कम हो जाएगी। हालांकि, फाइनल प्राइस और ऑफर्स की पुष्टि लॉन्च के समय ही होगी।

कलर ऑप्शन्स की बात करें तो OnePlus 15R को Black और Green रंगों में उतारा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी एक Ace Edition भी पेश कर सकती है, जो Purple कलर में आएगा। इसी लॉन्च इवेंट में OnePlus Pad Go 2 टैबलेट को भारत और ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा, जबकि OnePlus Watch Lite को यूरोपीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि 15R में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट होगा। यह अब तक R-सीरीज में मिलने वाला सबसे एडवांस सेल्फी कैमरा बताया जा रहा है। तुलना करें तो पिछले साल के OnePlus 13R में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया था। नया कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) को सपोर्ट करेगा, जबकि पुराने मॉडल में यह सुविधा 1080p तक सीमित थी। फोन में DetailMax Engine भी मिलेगा, जो कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी के जरिए इमेज क्वालिटी बेहतर करने का काम करेगा।

हालांकि OnePlus 15R और OnePlus 15 दोनों में 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा, लेकिन दोनों में इस्तेमाल किए गए सेंसर अलग बताए जा रहे हैं। जहां OnePlus 15 में Sony IMX709 सेंसर है, वहीं 15R में OmniVision सेंसर मिलने की चर्चा है।

अन्य कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स में 1.5K डिस्प्ले (165Hz रिफ्रेश रेट), Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 7,400mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग, OxygenOS 16 और Plus Key शामिल हैं। रियर साइड पर फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा डिवाइस को IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बॉडी भी मिलेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Passport में घर बैठे बदले एड्रेस, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
  2. Realme Narzo 90x 5G, Narzo 90x 5G आज हो रहे भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Sierra को ऑनलाइन कैसे करें बुक, जानें प्रोसेस से लेकर कीमत तक
  2. Passport में घर बैठे बदले एड्रेस, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
  3. Rs 149 में Apple बनाएगा आपको फिट! भारत में लॉन्च हुआ Fitness+
  4. BTS से लेकर Salman Khan की वाइफ तक, 2025 में Alexa से क्या-क्या पूछते रहे भारतीय? यहां जानें
  5. Google Year End Sale: Pixel 10, Pixel 9 पर 25 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, वॉच भी हुई सस्ती
  6. Realme Narzo 90x 5G, Narzo 90x 5G आज हो रहे भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक
  7. भारत में क्रिप्टो इनवेस्टमेंट में उत्तर प्रदेश का टॉप रैंक
  8. Redmi Note 15 5G में होगा Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट, 6 जनवरी को लॉन्च
  9. Honor Play 60A आया 5300mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ, बजट सेगमेंट में हुआ लॉन्च
  10. Vivo S50, S50 Pro Mini 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB तक रैम के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.