गेमर्स के तो मजे आ जाएंगे! इस OnePlus फोन में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, डिटेल्स लीक

अपकमिंग OnePlus 15 में 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 अगस्त 2025 17:28 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus 15 में 165Hz डिस्प्ले की उम्मीद, 165fps गेमप्ले सपोर्ट मिलेगा
  • नया Moon Rock Black कलर वेरिएंट किया जा सकता है पेश
  • 7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के इसी साल अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है

Photo Credit: OnePlus

OnePlus का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन चर्चा में है। एक पॉपुलर टिप्स्टर ने आने वाले OnePlus डिवाइस के बारे में अहम जानकारी दी है। पोस्ट में सीधे तौर पर नाम नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह OnePlus 15 और Ace 6 हो सकते हैं, जिन्हें चीन में अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा। लीक में खासतौर पर OnePlus 15 के डिस्प्ले और डिजाइन से जुड़ी अहम बातें सामने आई हैं। दिलचस्प बात यह है कि अपकमिंग OnePlus डिवाइस 120Hz या 144Hz नहीं, बल्कि 165Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करने वाले पैनल से लैस हो सकता है।

Digital Chat Station (चीनी भाषा से अनुवादित यूजरनेम) ने वीबो पर एक पोस्ट के जरिए अपकमिंग OnePlus डिवाइस के बारे में कुछ अहम जानकारी शेयर की है। टिप्सटर के मुताबिक, इस अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगी। यहां नाम नहीं लिया गया है, लेकिन अक्टूबर में होने वाले लॉन्च की संभावना देखते हुए इसके OnePlus 15 या OnePlus Ace 6 होने की उम्मीद है।

टिप्सटर ने आगे बताया है कि OnePlus इसे एक नए परफॉर्मेंस इंजन के साथ पेश करेगी, जो नेटिव लेवल पर 165fps गेमप्ले सपोर्ट करेगा। यह फीचर ब्रांड के लिए पहला होगा। पोस्ट की मानें तो कंपनी इस फोन को Snapdragon Elite 2 SoC के साथ लेकर आ सकती है, जिसका लॉन्च आने वाले महीनों में होना है। पिछले लीक में सामने आया था कि फोन में 6.78-इंच का फ्लैट OLED LTPO पैनल होगी, जिसे BOE ने तैयार किया है। इसके साथ ही अल्ट्रा-थिन बेजल्स के लिए LIPO तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

नए लीक में OnePlus 15 (संभावित) के कलर ऑप्शन की जानकारी भी सामने आई है। फोन “Moon Rock Black” शेड में आएगा, जिसे Super Black का एडवांस्ड वर्जन बताया जा रहा है। इस कलर में अधिक लाइट एब्जॉर्प्शन रेट होगा। इसके अलावा, कंपनी मैग्नेटिक सैंडस्टोन प्रोटेक्टिव केस भी पेश कर सकती है, जिसका टेक्सचर और बेहतर बताया गया है।

कुछ हालिया रिपोर्ट्स इशारा दे चुकी है कि अपकमिंग OnePlus 15 में 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरे होने की संभावना है, जिनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है।

डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। OnePlus 13 की तरह राउंड मॉड्यूल की जगह, OnePlus 15 में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है, जिसे फोन के ऊपरी बाएं हिस्से में रखा जाएगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google कर रहा Android 17 लाने की तैयारी, जानें कब होगा पेश और कैसे अपग्रेड और फीचर्स मिलेंगे
  2. Realme P4x 5G की कीमत हुई लीक: 7,000mAh बैटरी, कूलिंग सिस्टम वाला फोन 4 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
  3. iQOO 15 vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: जानें 2025 में कौन सा फोन है बेस्ट?
  4. Samsung का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च, 200MP कैमरा, 5600mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Gemini की मदद से खुद को बनाए खिलौने जैसा, इन प्रॉम्प्ट्स को करें कॉपी-पेस्ट
  2. Oppo A6x 5G Launched in India: 6500mAh बैटरी, दमदार चिपसेट वाला 'किफायती' ओप्पो फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. iQOO 15 vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: जानें 2025 में कौन सा फोन है बेस्ट?
  4. Samsung का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च, 200MP कैमरा, 5600mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स, जानें कीमत
  5. Google कर रहा Android 17 लाने की तैयारी, जानें कब होगा पेश और कैसे अपग्रेड और फीचर्स मिलेंगे
  6. AI से तैयार की फर्जी मुंबई लोकल ट्रेन की टिकट, टीटीई ने ऐसे की असली और नकली की पहचान
  7. Vivo X300, X300 Pro आज हो रहे भारत में लॉन्च, लीक कीमत से लेकर अनुमानित स्पेसिफिकेशंस तक जानें सबकुछ
  8. Vivo S50 Pro Mini के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  9. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  10. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.