अपकमिंग OnePlus 15 में 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के इसी साल अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है
Photo Credit: OnePlus
OnePlus का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन चर्चा में है। एक पॉपुलर टिप्स्टर ने आने वाले OnePlus डिवाइस के बारे में अहम जानकारी दी है। पोस्ट में सीधे तौर पर नाम नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह OnePlus 15 और Ace 6 हो सकते हैं, जिन्हें चीन में अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा। लीक में खासतौर पर OnePlus 15 के डिस्प्ले और डिजाइन से जुड़ी अहम बातें सामने आई हैं। दिलचस्प बात यह है कि अपकमिंग OnePlus डिवाइस 120Hz या 144Hz नहीं, बल्कि 165Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करने वाले पैनल से लैस हो सकता है।
Digital Chat Station (चीनी भाषा से अनुवादित यूजरनेम) ने वीबो पर एक पोस्ट के जरिए अपकमिंग OnePlus डिवाइस के बारे में कुछ अहम जानकारी शेयर की है। टिप्सटर के मुताबिक, इस अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगी। यहां नाम नहीं लिया गया है, लेकिन अक्टूबर में होने वाले लॉन्च की संभावना देखते हुए इसके OnePlus 15 या OnePlus Ace 6 होने की उम्मीद है।
टिप्सटर ने आगे बताया है कि OnePlus इसे एक नए परफॉर्मेंस इंजन के साथ पेश करेगी, जो नेटिव लेवल पर 165fps गेमप्ले सपोर्ट करेगा। यह फीचर ब्रांड के लिए पहला होगा। पोस्ट की मानें तो कंपनी इस फोन को Snapdragon Elite 2 SoC के साथ लेकर आ सकती है, जिसका लॉन्च आने वाले महीनों में होना है। पिछले लीक में सामने आया था कि फोन में 6.78-इंच का फ्लैट OLED LTPO पैनल होगी, जिसे BOE ने तैयार किया है। इसके साथ ही अल्ट्रा-थिन बेजल्स के लिए LIPO तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
नए लीक में OnePlus 15 (संभावित) के कलर ऑप्शन की जानकारी भी सामने आई है। फोन “Moon Rock Black” शेड में आएगा, जिसे Super Black का एडवांस्ड वर्जन बताया जा रहा है। इस कलर में अधिक लाइट एब्जॉर्प्शन रेट होगा। इसके अलावा, कंपनी मैग्नेटिक सैंडस्टोन प्रोटेक्टिव केस भी पेश कर सकती है, जिसका टेक्सचर और बेहतर बताया गया है।
कुछ हालिया रिपोर्ट्स इशारा दे चुकी है कि अपकमिंग OnePlus 15 में 7,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरे होने की संभावना है, जिनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है।
डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। OnePlus 13 की तरह राउंड मॉड्यूल की जगह, OnePlus 15 में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है, जिसे फोन के ऊपरी बाएं हिस्से में रखा जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।