OnePlus आज चीनी बाजार में OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है।
OnePlus 15 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर होगा।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus आज चीनी बाजार में OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है। अब तक लीक्स और अफवाहों से वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ सामने आ चुका है। अब तक लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर OnePlus 15 का टीजर जारी हो चुका है। यहां तक की OnePlus भारत की वेबसाइट पर भी OnePlus 15 की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। वनप्लस 15 आज चीन में लॉन्च होने के बाद इस साल अन्य देश में भी लॉन्च किया जाएगा। यहां जानते हैं कि OnePlus 15 का लॉन्च इवेंट लाइव कब और कहां देख सकते हैं और इसके फीचर्स कैसे होंगे।
OnePlus 15 का लॉन्च इवेंट चीन में आज सोमवार, 27 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है। यह बीजिंग में स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू किया जाएगा। OnePlus के आधिकारिक चैनल के जरिए इस इवेंट का लाइव आयोजित होगा, जहां पर अपडेट मिल सकते हैं।
OnePlus 15 में हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s मॉडल जैसा एक फ्लैट डिजाइन होगा, जिसमें बेहतर स्लिम बेजल वाली फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका 165Hz रिफ्रेश रेट होगा। OnePlus के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं 16GB तक रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज होगी। OnePlus 15 चीन में एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करेगा। जबकि भारतीय वर्जन OxygenOS 16 पर काम करेगा।
OnePlus 15 अपने खुद के इमेजिंग इंजन पर काम करेगा, क्योंकि इस पार Hasselblad कैमरा ब्रांडिंग नहीं होगी। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। OnePlus 15 में सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी के चलते 7,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो कि 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट करेगी।
कंपनी OnePlus 15 के लॉन्च इवेंट में नया OnePlus Ace 6 स्मार्टफोन भी ला सकती है जो कि भारतीय बाजार में OnePlus 15R के तौर पर आ सकता है। चीन में लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत के आधार पर भारत में इसकी लॉन्च कीमत का अंदाजा लग जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी