OnePlus 12R को भारत में जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने एक दिन पहले यानी 6 फरवरी को भारत में इसकी सेल शुरू की थी। यह वनप्लस 12आर की भारत में पहली सेल थी जो कि कुछ ही घंटों में खत्म भी हो गई। कंपनी के अनुसार सेल के शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर ही सभी यूनिट्स बिक गए। सेल में खास बात ये थी कि OnePlus 12R के साथ OnePlus Buds Z2 को भी कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर में पाने का मौका था।
OnePlus 12R सेल के बारे में OnePlus ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वनप्लस कम्युनिटी को इतने जबरदस्त रेस्पॉन्स के लिए धन्यवाद। अभी के लिए सभी यूनिट्स बिक गए हैं! हम 13 फरवरी को फिर लौटेंगे। पोस्ट के अनुसार, भारत में वनप्लस 12आर को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। वहीं कुछ यूजर्स के रिएक्शन देखकर कहा जा सकता है कि वे सेल की टाइमिंग से नाखुश हैं। कंपनी को सेल विंडो का टाइम लम्बा रखना चाहिए था। बहरहाल, फोन की पहली सेल अब खत्म हो चुकी है। फोन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को अब अगली सेल के लिए 13 फरवरी तक इंतजार करना होगा।
OnePlus 12R Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K (1,264x2,780 पिक्सल) LTPO 4.0 AMOLED स्क्रीन है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 16 GB का LPDDR5x RAM है। OnePlus 12R में 50 मेगापिक्सल का कैमरा Sony IMX890 सेंसर और f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 100 W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 163.3 x 75.3 x 8.8 mm और भार लगभग 207 ग्राम का है।
हाल ही में फोन के लिए अपडेट भी जारी किया गया है जिसके बारे में हमने आपको एक
रिपोर्ट में बताया था। अपडेट को OxygenOS version 14.0.0.307 (EX01) के नाम से OnePlus 12R की भारतीय यूनिट्स के लिए लाया गया है। लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को नेटवर्क और ब्लूटूथ कनेक्शंस स्टेबिलिटी में भी सुधार देखने को मिलेगा। वनप्लस ने नए फोन में कुछ रियर कैमरा इम्प्रूवमेंट भी दिए हैं। अपडेट के बाद इनडोर फोटोग्राफी में भी बेहतरी देखने को मिलेगी।