OnePlus 12R स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 की खूबियों से लैस है। लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन को भारत में अपना पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। फोन की बिक्री 6 फरवरी से शुरू होगी। जो अपडेट आया है, वह कैमरा इम्प्रूवमेंट के साथ सिस्टम स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस अपग्रेड पेश करता है। यह कुछ मामलों में पावर ऑप्टमाइजेशन भी लाता है। नए अपडेट का साइज लगभग 400MB है।
इस अपडेट को OxygenOS version 14.0.0.307 (EX01) के नाम से OnePlus 12R की भारतीय यूनिट्स के लिए लाया गया है। लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को नेटवर्क और ब्लूटूथ कनेक्शंस स्टेबिलिटी में भी सुधार देखने को मिलेगा। वनप्लस ने नए फोन में कुछ रियर कैमरा इम्प्रूवमेंट भी दिए हैं। अपडेट के बाद इनडोर फोटोग्राफी में भी बेहतरी देखने को मिलेगी। यह रोलआउट बहुत जल्द भारत से बाहर बाकी मार्केट्स में भी पेश किया जा सकता है।
OnePlus 12R को पिछले महीने 39,999 रुपये में 8GB+128GB मॉडल के साथ लॉन्च किया गया था। फोन में 6.78 इंच का 1.5K (1,264x2,780 पिक्सल) LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 16GB तक LPDDR5x रैम है। इसे स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC से पैक किया गया है।
OnePlus 12R में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर करता है।
OnePlus 12R में 5,000mAh की बैटरी है, जो 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।