OnePlus ने घोषणा की है कि वह 5 दिसंबर को चीन में
OnePlus 12 लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की पहली ऑफिशियल झलक भी पेश की है। OnePlus ने अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट पर नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज क्षमता का खुलासा करते हुए एक टीजर भी जारी किया। अब कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर OnePlus 12 के लिए अलग से पेज तैयार किया है। आइए OnePlus 12 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 12 होगा ग्लोबल स्तर पर लॉन्च
OnePlus 12 की
माइक्रोसाइट से ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह कंफर्म हुआ है कि फोन ग्रीन कलर के ऑप्शन में आएगा जिसमें मार्बल जैसा पैटर्न डिजाइन होगा। हाफ पिल शेप जैसे उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल में एक पेरिस्कोप लेंस समेत तीन सेंसर हैं। फोन की प्रोफाइल स्लिम है। ऐसी संभावना है कि OnePlus अलग से पेज के साथ-साथ कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आगामी फ्लैगशिप के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी साझा करेगा।
इससे पहले एक टिपस्टर ने खुलासा किया था कि OnePlus 12 जनवरी 2024 में ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले सकता है। आपको बता दें कि पिछले वाले मॉडल यानी OnePlus 11 को इस साल फरवरी में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया गया था।
OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus ने वीबो पर साझा किया कि OnePlus 12 में 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम कर सकता है, इसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है। इस फोन में 2K रेजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की BOE X1 डिस्प्ले होगी, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,600 निट्स तक होगी। इसमें एक Sony LYT 808 प्राइमरी कैमरा और हाइपरटोन कैमरा सिस्टम शामिल है।