हम 2024 में कदम रखने वाले हैं और स्मार्टफोन उत्साहियों के लिए आने वाला साल भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि हम आने वाले महीनों में कई बड़े स्मार्टफोन के लॉन्च देखने वाले हैं। यदि भारत की बात करें, तो हम
OnePlus 12, Vivo X100 सीरीज और
Redmi Note 13 Pro+ जैसे दमदार स्मार्टफोन के लॉन्च देख सकते हैं और ग्लोबल मार्केट में भी कई हैंडसेट कदम रखने वाले हैं। जनवरी में ही OnePlus 12 और Vivo X100 सीरीज जैसे बेहतरीन फोन की रिलीज तय की जा चुकी है। यदि आप भी आने वाले साल में नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं और जानना चाहते हैं कि आपको किन स्मार्टफोन के लिए इंतजार करना चाहिए, तो नीचे हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो 2024 में लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
OnePlus 12
2024 की पहली छमाही का सबसे बड़ा स्मार्टफोन लॉन्च OnePlus 12 होगा, जिसके 23 जनवरी में आने की
पुष्टि की गई है। फोन पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है और अब इसके भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में कदम रखने का इंतजार है। OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, वहीं यह 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करती है।
फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 64MP OmniVision OV64B कैमरा और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 48MP सोनी IMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Vivo X100 Series
Vivo X100 सीरीज को भी चीन में लॉन्च किया जा चुका है और अब इसका भारत में इंतजार किया जा रहा है। सीरीज में Vivo X100 और
X100 Pro मॉडल्स हैं। X100 सीरीज Android 14-आधारित OriginOS 4 पर चलती है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले हैं। दोनों मॉडल Vivo के V3 चिप के साथ मिलकर MediaTek Dimensity 9300 SoC पर चलते हैं। ये 50-मेगापिक्सल 1-इंच-टाइप मेन कैमरे से लैस ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आते हैं। स्टैंडर्ड Vivo X100 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X100 Pro में 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग रेट के साथ 5,400mAh यूनिट है।
Redmi Note 13 Pro+
Xiaomi ने
पुष्टि की है कि Redmi Note 13 Pro+ को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ऑफिशियल टीजर के अनुसार, यह कंफर्म हुआ है कि Redmi Note 13 Pro+ में MediaTek Dimensity 7200 Ultra दिया जाएगा। चीनी टेक दिग्गज ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ एक कर्व्ड डिस्प्ले से लैस होगा। इस बीच रियर में वह फीचर होगा जिसे कंपनी फ्यूजन कहती है। इसका मतलब है कि रियर में एक वीगन लैदर का पैनल है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन में वीसी हीट डिसिपेशन होता है जो 4,000mm² एरिया को कवर करता है। कैमरा सेटअप के लिए फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL HP3 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
Asus ROG Phone 8
Asus ने हाल ही में
कंफर्म किया है कि वह जनवरी में गेमिंग फोन की ROG Phone 8 सीरीज पेश करेगा। चीन में कंपनी 16 जनवरी को ROG Phone 8 लाइनअप को लाएगी। लॉन्च से पहले ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro के रेंडर और फुल स्पेसिफिकेशन लीक भी हो चुके हैं। अपकमिंग गेमिंग फोन्स में फ्रंट में एक एडवांस पंच-होल डिस्प्ले है, जबकि रियर में एक कैमरा मॉड्यूल है। बैक पैनल में RGB-लिट लोगो होगा। ROG Phone 8 के रियर में मैट फिनिश होगी, जबकि प्रो वेरिएंट में शाइनिंग रियर डिजाइन होगा।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ROG Phone 8 सीरीज में 6.78 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगी, जिसका 165Hz रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी से लैस होगा। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और 5-मैग्नेट स्पीकर शामिल हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ROG Phone 8 सीरीज वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी से लैस होगी। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ROG UI पर काम करेंगे। दोनों स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और IP68 रेटिंग से लैस है। ROG Phone 8 में 12GB LPDDR5x RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है, जबकि ROG Phone 8 Pro में 16GB या 24GB LPDDR5x RAM और 512GB या 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Asus Phone 8 Pro के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियर में 50-मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। Phone 8 में मैट फिनिश और Phone 8 Pro वेरिएंट में ग्लोसी, प्रीमियम लुक है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 163.8 मिमी, चौड़ाई 76.8 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 225 ग्राम है। फिलहाल Phone 8 के कैमरे या डाइमेंशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ROG Phone 8 सीरीज में बॉक्स में एयरो केस और फास्ट चार्जर आएगा। Asus गेमिंग-सेंट्रिक एक्सेसरीज भी पेश करेगा, जैसे कि AeroActive कूलर एक्स का सपोर्ट करने वाला DEVILCASE गार्जियन फोन केस शामिल है।