OnePlus 10T को बुधवार को भारत सहित ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया। यह Snapdragon 8+ Gen 1 SoC, 150W SUPERVOOC Endurance Edition वायर्ड चार्जिंग से लैस 4,800mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिगरेशन विकल्पों में लॉन्च किया गया है, जिसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट 16GB रैम के साथ आता है। एक कुशल और सुरक्षित चार्जिंग अनुभव के लिए फोन को बैटरी से संबंधित कई एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एक नया कूलिंग सिस्टम भी मिलता है।
OnePlus 10T price in India
भारत में
OnePlus 10T के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है। फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। एक 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 55,999 रुपये है ।
वनप्लस ने स्मार्टफोन को दो अलग-अलग कलर ऑप्शन- जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं, जबकि ओपन सेल 6 अगस्त से शुरू होगी।
OnePlus 10T specifications
डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस 10टी स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जो कम तापमान वाली पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) टेक्नोलॉजी से लैस है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है, और साथ ही यह 120Hz तक रिफ्रेश रेट, sRGB कलर गैमट 10-बिट कलर डेप्थ, और HDR10+ सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है और इसमे LPDDR5 रैम है।
OnePlus 10T में क्रायोवेलोसिटी वेपर चेंबर के साथ नया 3D कूलिंग सिस्टम भी है - जो किसी भी वनप्लस डिवाइस में सबसे बड़ा है - जिसमें 8 वेपर चैनल हैं। ये पारंपरिक स्मार्टफोन वेपर चैंबर की तुलना में दोगुने क्षमता का दावा करते हैं। गेमिंग को एक स्मूथ और स्टेबल अनुभव बनाने के लिए फोन में हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन भी है।
OnePlus 10T में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX769 प्राइमरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर भी शामिल है, जिसमें 119.9 डिग्री के फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ f/2.2 लेंस है और 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, OnePlus 10T में फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
OnePlus 10T 256GB तक UFS 3.1 डुअल-लेन स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी है।
OnePlus 10T में 4,800mAh की डुअल-सेल बैटरी है, जो 150W SuperVOOC Endurance Edition वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में बॉक्स में 160W SuperVOOC पावर अडेप्टर मिलता है। नई वायर्ड चार्जिंग तकनीक में 19 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत चार्ज करने का दावा किया गया है। यह फोन बैटरी से संबंधित फीचर्स जैसे स्मार्ट बैटरी हेल्थ एल्गोरिथम, बैटरी हीलिंग टेक्नोलॉजी, एफिशिएंसी में सुधार के लिए VFC ट्रिकल चार्जिंग ऑप्टिमाइजेशन एल्गोरिदम, चार्जिंग के मैनेजमेंट के लिए ऑप्टिमाइज्ड स्मार्ट चिप और 13 तापमान सेंसर के साथ आता है।
OnePlus ने फोन को डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस किया है, जो Dolby Atmos द्वारा सपोर्टेज हैं। फोन में नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट भी है। वनप्लस 10 प्रो का डाइमेंशन 163x75.37x8.75 mm और वजन 203 ग्राम है।