ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड ने सोमवार को ऐलान किया कि कंपनी भारत में 5 जुलाई, बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। नूबिया इंडिया ने सोमवार को ट्वीट कर नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की जानकारी दी। लेकिन कंपनी ने किसी नाम का उल्लेख नहीं किया। लेकिन कंपनी के ट्वीट और इसके साथ पोस्ट किए गए फोटो में स्मार्टफोन के 'ज़बरदस्त कैमरा' के साथ आने का पता चलता है। इस जानकारी से
नूबिया एन2 के भारत पहुंचने के संकेत मिलते हैं। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले इस साल
मार्च में चीनी बाज़ार में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, इस बारे में अभी कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कंपनी के
ट्वीट में नूबिया इंडिया ने कहा, ''पलक झपकते ही यादगार पलों को कैद कर लेने वाला कैमरा। 5 जुलाई को होगा लॉन्च। #ComingSoon #BiggestJustGotSharper #nubiaIndia।'' इस स्लोगन के साथ कंपनी ने एक स्मार्टफोन का पोस्टर भी पोस्ट किया, जिसमें आने वाले स्मार्टफोन के रियर कैमरे को बाहर की तरफ़ उभरा हुआ देखा जा सकता है। जैसा कि हमने बताया, इमेज टीज़र से पता चलता है कि आने वाला स्मार्टफोन नूबिया एन2 हो सकता है। नूबिया एन2 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा हो सकता है।
इसके अलावा, नूबिया एन2 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।