Nothing Phone (3a) Lite भारत में Rs 20000 के सेग्मेंट को टारगेट कर सकता है।
Nothing Phone (3a) Lite का लॉन्च 29 अक्टूबर यानी आज होने वाला है।
Nothing Phone (3a) Lite की प्राइसिंग और स्पेसिफिकेशंस एक बार फिर से लीक हो गए हैं। यह पिछले कई दिनों से चर्चा में है। डिवाइस को इससे पहले गीकबेंच पर देखा जा चुका है। लॉन्च से पहले अब इस फोन को लेकर एक और लीक सामने आया है जिसमें इस फोन की रैम, स्टोरेज कंफीग्रेशन, कलर वेरिएंट्स समेत कई अहम बातों का खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से अपकमिंग फोन के बारे में।
Nothing Phone (3a) Lite का लॉन्च 29 अक्टूबर यानी आज होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन को लेकर लेटेस्ट लीक सामने आया है जो इसकी प्राइसिंग और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा करता है। टिप्स्टर पारस गुगलानी ने फोन को लेकर कहा है कि इसमें 8 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलने वाली है। हालांकि यह सिंगल वेरिएंट होगा या अन्य कंफिग्रेशन मॉडल भी आएंगे, इस बारे में टिप्स्टर ने विस्तार से नहीं बताया है। फोन दो कलर वेरिएंट्स- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जा सकता है।
Nothing Phone (3a) Lite भारत में Rs 20000 के सेग्मेंट को टारगेट करेगा। अभी तक लीक हुए स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच फुल HD+ AMOLED स्क्रीन होगी। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, Mali-G615 MC2 GPU, 8GB रैम और 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की बात कही गई है।
फोन ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 1,003 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,925 पॉइंट स्कोर किए हैं। फोन Android 15 के साथ लॉन्च होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल सकता है। फोन 4 नवंबर से सेल पर जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी