Nothing Phone (2a) लॉन्च अब नजदीक आ गया है। खबरें जोर पकड़ रही हैं कि फोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2024 (MWC 2024) इवेंट में लॉन्च कर दिया जाएगा। इवेंट 27 फरवरी के लिए निर्धारित है जो कि स्पेन के बार्सेलोना में होना है। लॉन्च से पहले फोन के लीक्स का सिलसिला तेज हो गया है। इसके कैमरा मॉड्यूल और डिस्प्ले को लेकर लेटेस्ट अपडेट मिला है। कैमरा मॉड्यूल इससे पहले भी लीक हो चुका है जो कि डुअल कैमरा के साथ आएगा। यह हॉरिजॉन्टल पॉजीशन में लेंस कैरी करेगा। आइए जानते हैं लेटेस्ट जानकारी क्या कहती है।
Nothing Phone सीरीज का अफॉर्डेबल मॉडल Nothing Phone (2a) एक बार फिर लीक्स में आया है। फोन के डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशंस के साथ ही इसके वॉलपेपर भी लीक हो गए हैं। टिप्स्टर कामिला ने इन्हें स्मार्टप्रिक्स के साथ मिलकर शेयर किया है। फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले बताया गया है कि जो कि OLED पैनल होगा। इसमें 1080 x 2412 पिक्सल का FHD प्लस रिजॉल्यूशन होगा और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।
फोन के कैमरा के बारे में कहा गया है कि यह डुअल कैमरा के साथ आएगा। फोन रियर सेटअप में 50 मेगापिक्सल के Samsung S5KGN9 प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। इसके साथ में अल्ट्रावाइड लेंस के रूप में Samsung S5KJN1 सेंसर भी होगा। सेल्फी के लिए फोन सोनी कैमरा के साथ आने वाला है जो कि Sony IMX615 सेंसर होगा। यह 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसका कैमरा मॉड्यूल राउंड होने वाला है लेकिन सेंसर हॉरिजॉन्टल पोजीशन में बताए गए हैं। इसे लेकर कई लीक्स में खुलासा हो चुका है। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर्स में आने की बातें सामने आ रही हैं।
फोन को लेकर हाल ही में आई एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित Nothing OS 2.5 होगा। हालांकि इस रिपोर्ट में फोन के सेल्फी कैमरा को
16 मेगापिक्सल का बताया गया था। जो कि अब 32 मेगापिक्सल का बताया जा रहा है। फोन का कोडनेम Pacman बताया गया है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 7200 SoC देखने को मिल सकता है। साथ में Mali G610 MC4 GPU ग्राफिक्स के लिए दिया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें