Nothing Phone (2a) को Nothing Phone (2) का अफॉर्डेबल वेरिएंट कहा जा रहा है जिसे कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है। फोन को लेकर लीक्स का सिलसिला शुरू हो चुका है जिसमें इसका डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशंस बाहर आए हैं। डिवाइस में 6.7 इंच का डिस्प्ले बताया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। टिप्स्टर ने फोन का प्रोडक्शन वैलिडेशन यूनिट (Production Validation Unit) शेयर किया है। जिसमें इसके डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है।
Nothing Phone (2a) कंपनी की ओर से बजट फ्रेंडली फोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है जिसके बारे में कई डिटेल्स सामने आ रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट में टिप्स्टर योगेश बरार ने फोन प्रोडक्शन वैलिडेशन यूनिट का फोटो शेयर किया है जिसमें इसका फ्रंट और रियर डिजाइन पता चलता है। टिप्स्टर के अनुसार, फोन में 120Hz OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो कि 6.7 इंच में बताया गया है। यह Dimensity 7200 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन बताया है। जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
कैमरा की बात करें तो रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। साथ में अल्ट्रावाइड सेंसर भी 50 मेगापिक्सल का बताया गया है। फ्रंट में यह 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित Nothing OS 2.5 बताया गया है।
एक अन्य
रिपोर्ट में टिप्स्टर ने फोन का प्रोटोटाइप भी शेयर किया है। जिसमें इसका डुअल कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। यहां पर LED फ्लैश भी दिख रहा है। कॉमन बात ये है कि कैमरा को Glyph LED ने घेरा हुआ है जैसा कि पहले आए दोनों मॉडल्स में दिया गया था। इनके साथ ऐप नोटिफिकेशन का सपोर्ट भी संभावित है।
अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक फोन का कोडनेम Pacman बताया गया है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 7200 SoC देखने को मिल सकता है। साथ में Mali G610 MC4 GPU ग्राफिक्स के लिए दिया जा सकता है।