Flipkart ने GOAT सेल की शुरुआत कर दी है। यह सेल 20 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 25 जुलाई तक चलेगी। Amazon Prime Day Sale की तरह ई-कॉमर्स कंपनी इस सेल में कई नामी ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रही है। सेल में
OnePlus Pad पर भी ऑफर है जिसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस सेल के दौरान एक और बेहतरीन डील मिल रही है। यह डील Nothing Phone (2) की है। आइए जानते हैं डिटेल।
Nothing Phone (2) को अगर आप सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो
Flipkart की GOAT सेल में बढ़िया मौका है। फोन को
Rs 29,999 में खरीदा जा सकता है। फोन का बेस मॉडल 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ पिछले साल 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इस फोन पर भारी कटौती है।
Nothing Phone 2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 2.0 पर चलता है। हैंडसेट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिसमें रेट स्क्रीन पर चल रही एक्टिविटी के आधार पर 1Hz और 120Hz के बीच अपने आप एडजस्ट होता है। इसमें Adreno 730 GPU के साथ Qualcomm का 4nm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज और 12GB तक रैम को जोड़ा गया है।
नथिंग फोन 2 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 अपर्चर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 50-मेगापिक्सल 1/1.56-इंच Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर शामिल है। फोन में 4,700mAh की बैटरी है। धूल और स्प्लैश से कुछ हद तक बचाव के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है। हैंडसेट 45W PPS वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।