कुछ वर्ष पहले स्मार्टफोन मार्केट में बिजनेस शुरू करने वाली Nothing के Nothing Phone 2 स्मार्टफोन को 11 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। पिछले वर्ष कंपनी ने देश में Nothing Ear 2 को पेश किया था। Nothing Phone 2 के लॉन्च के साथ यह फर्म Nothing Ear 2 को ब्लैक कलर में भी पेश कर सकती है।
टिप्सटर Roland Quandt (@rquant) ने ब्लैक कलर में Nothing Ear 2 के लीक हुए
डिजाइन को शेयर किया है। यह Nothing Ear 1 के समान सेमी ट्रांसपेरेंट डिजाइन में दिख रहा है। इसका चार्जिंग केस और ईयरबड्स ब्लैक कलर में हैं। फर्म ने Nothing Ear 2 ईयरबड्स को 9,999 रुपये में व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया था। इसे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। Nothing Ear 2 में 40 dB तक का एक्टिव नॉयस कैंसलेशन, 11.6 mm के कस्टमाइज ड्राइवर्स और प्रत्येक ईयरबड में तीन AI को सपोर्ट करने वाले माइक्रोफोन हैं। दोनों बड्स में आसान टच कंट्रोल हैं जिससे यूजर्स बिना किसी मुश्किल के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें सिंगल टैप के साथ म्यूजिक को प्ले या पॉज किया जा सकता है और कॉल्स को रिसीव या काटा जा सकता है।
Nothing Ear 2 में लगातार दो टैप के साथ यूजर्स अपनी प्लेलिस्ट पर आगे जा सकते हैं या कॉल को डिक्लाइन कर सकते हैं। इसके अलावा बड्स पर प्रेस एंड होल्ड के जरिए एक्टिव नॉयस कैंसलेशन और ट्रांसपेरेंसी मोड को बदला जा सकता है। Nothing Ear 2 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट है। इसके प्रत्येक ईयरबड की बैटरी 33 mAh और चार्जिंग केस की 485 mAh की है। इसमें 10 मिनट की चार्जिंग के साथ आठ घंटे तक सुनने का टाइम मिलता है। चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी 36 घंटे तक चल सकती है।
पिछले वर्ष Nothing Phone 1 को ब्लैक और व्हाइट कलर्स में लॉन्च किया गया था, जबकि
Nothing Phone 2 को ग्रे कलर और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। Nothing Phone 1 की तरह इसमें भी कर्व्ड रियर पैनल है। इसके वायरलेस चार्जिंग एरिया के निकट LED स्ट्रिप को छह हिस्सों में बांटा गया है। इसमें 33 लाइटिंग जोन होंगे। पिछले वर्ष Nothing Phone 1 को LED स्ट्रिप के नीचे चार्जिंग की स्थिति दिखाने की क्षमता के साथ लॉन्च किया गया था। नए स्मार्टफोन में अन्य सेटिंग्स और फीचर्स भी दिखेंगे। इनमें वॉल्यूम इंडिकेटर शामिल होगा।
Nothing Phone 2Nothing Ear 1 True Wireless Stereo (TWS) EarphonesNothing Ear 2 True Wireless Stereo (TWS) Earphones
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Design,
Battery,
Flipkart,
Market,
Users,
Controls,
Launch,
Bluetooth,
Nothing Ear 2,
Price