Nothing ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर आगामी वायरलेस ईयरबड्स Nothing Ear 3 की पहली फुल साइज फोटो शेयर की है। आपको बता दें कि नए Ear 3 ईयरबड्स और उनके चार्जिंग केस का डिजाइन 2023 में लॉन्च हुए Ear 2 से काफी मिलता-जुलता है। लेकिन नथिंग ने खुलासा किया है कि अब यह केस 100 प्रतिशत रिसाइकल एनोडाइज्ड एल्युमीनियम से तैयार है।
5000 रुपये के बजट में आने वाले टॉप 5 ईयरबड्स पर फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। Nothing Ear (a) 2024 ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 4,999 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। SONY WF-C500 ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 4,233 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। OPPO Enco Air 2 Pro को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 4,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
इससे पहले Nothing Phone 2 को लॉन्च किया जाना है। यह Nothing Phone 1 की जगह लेगा। कंपनी ने दो स्टीरियो ईयरफोन, Nothing Ear 1 और Nothing Ear Stick भी लॉन्च किए हैं