नोकिया के आने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में नई जानकारी सामने आई है। बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी 2017 में होने वाले इवेंट में इस स्मार्टफोन को
लॉन्च किया जाना है। चीन के एक टिप्सटर के मुताबिक आने वाले नोकिया स्मार्टफोन में 5.2 इंच या 5.5 इंच स्क्रीन होगा। ख़बरों में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में 2के (क्वाडएचडी) डिस्प्ले होगा जिसका मतलब है कि यह हैंडसेट हाई-एंड कैटेगरी का होगा।
इसके अलावा, नोकिया के स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने का दावा भी किया गया है। स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर थोड़ा पुराना हो गया है क्योंकि अब लॉने हो रहे लगभग सभी अच्छे स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया जा रहा है। इस फोन का सबसे ख़ास फ़ीचर है कि इसमें रियर कैमरे में ज़ाइस लेंस होगा। इससे पहले भी नोकिया डिवाइस में इस तरह का लेंस दिया जा चुका है।
नोकिया फोन के मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन से लैस होने की उम्मीद है। ख़बरें हैं कि यह फोन वाटरप्रूफ क्षमता के साथ आएगा। लेकिन,
टिप्सटर ने लीक पर भरोसा करने के लिए किसी तस्वीर को जारी नहीं किया है। इसलिए हमारी सलाह है कि इन ख़बरों पर पूरी तरह भरोसा ना करें। अभी नोकिया द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी दिए जाना बाकी है।
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि
नोकिया एमडब्ल्यूसी 2017 में वापसी करेगी। याद दिला दें कि इन स्मार्टफोन में नोकिया ब्रांड का तो इस्तेमाल होगा, लेकिन उन्हें इस कंपनी द्वारा बनाया नहीं जाएगा। कंपनी की ब्रांड लाइसेंसिंग डील के तहत प्रोडक्ट फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए जाएंगे। याद रहे कि इस साल की शुरुआत में नोकिया ने एचएमडी ग्लोबल के साथ 1
0 साल के लिए नोकिया ब्रांड के फोन बनाने का समझौता किया था। इसके अलावा नोकिया के सीईओओ राजीव सूरी ने भी पुष्टि की है कि अगले साल एमडब्ल्यूसी में उनका व्यक्तव्य होगा।
हमें उम्मीद है कि एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट के पास आने के साथ ही इस बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। 27 फरवरी 2017 से बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट आयोजित किया जाएगा।