नोकिया के ब्रांड का इस्तेमाल करने वाली कंपनी ने नोकिया के स्मार्टफोन बाजार में वापसी की पुष्टि कर दी है। फिनलैंड की कंपनी नोकिया का एंड्रॉयड स्मार्टफोन एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले मई में नोकिया ने फिनलैंड की ही एक कंपनी एचएमडी ग्लोबल को अगले दस साल तक नोकिया ब्रांड के मोबाइल व टैबलेट बनाने के लिए
लाइसेंस देने की घोषणा की थी।इससे पहले एक
ताजा लीक में दावा किया गया था कि नोकिया ने अगले साल अपनी वापसी की तैयारी कर ली है। एक लीक प्रेज़ेंटेशन स्लाइड में कथित तौर पर कंपनी के कैपिटल मार्केट डे 2016 इवेंट के बारे में जानकारी लीक हुई थी। कंपनी ने इसमें सभी संदेह को दरकिनार करते हुए स्मार्टफोन बाजार में वापसी के संकेत दिए थे।
अगर यह सच साबित होता है तो नोकिया अपने नोकिया एन1 टैबलेट के बाद पहला डिवाइस लॉन्च करेगी।
इसके अलावा नोकिया के सीईओओ राजीव सूरी ने भी पुष्टि की है कि अगले साल एमडब्ल्यूसी में उनका व्यक्तव्य होगा। और नोकिया के इस कथित स्मार्टफोन से तभी पर्दा उठने की भी उम्मीद है।
बता दें कि इन स्मार्टफोन में नोकिया ब्रांड का तो इस्तेमाल होगा, लेकिन उन्हें इस कंपनी द्वारा बनाया नहीं जाएगा। कंपनी की ब्रांड लाइसेंसिंग डील के तहत प्रोडक्ट फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए जाएंगे। याद रहे कि इस साल की शुरुआत में नोकिया ने एचएमडी ग्लोबल के साथ 10 साल के लिए नोकिया ब्रांड के फोन बनाने का समझौता किया था। नोकिया ब्रांड के नोकिया डी1सी को अगले साल लॉन्च किया जाए। ख़बर आई थी कि इस डिवाइस में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे होने का भी खुलासा हुआ था।
पिछले कुछ महीनों से नोकिया के कई कथित हैंडसेट को लेकर ख़बरें सामने आईं हैं। इनमें नोकिया 5320, नोकिया 1490 और नोकिया डी1सी शामिल हैं। नोकिया के आने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है। एमडब्ल्यूसी इवेंट बार्सिलोना में 27 फरवरी 2017 से शुरू होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें