अभी कुछ दिन पहले ही HMD Global ने भारत में
Nokia X5 और
Nokia X6 के ग्लोबल वेरिएंट
Nokia 5.1 Plus व
Nokia 6.1 Plus को उतारा था। इवेंट में नोकिया 5.1 प्लस की कीमत का खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन नोकिया 6.1 प्लस को 15,999 रुपये में बेचने की जानकारी दी गई। अब पता चला है कि कंपनी नए Nokia X7 वेरिएंट पर काम कर रही है। नोकिया एक्स7 में भी डिस्प्ले नॉच दिए जाने की उम्मीद है, नोकिया एक्स सीरीज़ के बाकी दोनों फोन की तरह। हालांकि, इस नोकिया फोन के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं पता है।
Vtechgraphy ने इस फोन की ताज़ा तस्वीर लीक की हैं। बताया गया है कि ये तस्वीरें Nokia X7 के डिस्प्ले पैनल की है जिसे फॉक्सकॉन के कर्मचारियों से हासिल किया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि Foxconn ने इस फोन को बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में हम आने वाले समय में और जानकारी सामने आने की उम्मीद कर सकते हैं। इसका डिस्प्ले नॉच बहुत हद तक Nokia 5.1 Plus जैसा है जो नोकिया 6.1 प्लस से थोड़ा चौड़ा है। तस्वीर के आधार पर आधार कहा जा सकता है कि डिस्प्ले 6 इंच से बड़ा होगा और आस्पेक्ट रेशियो 19:9।
गौर करने वाली बात है कि इस रिपोर्ट में फोन के Nokia Phoenix होने की बात की गई है जिसके बारे में पहले जानकारी सामने आ चुकी है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और कार्ल ज़ाइस ब्रांडिंग वाले कैमरे दिए जाने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Nokia X7 या नोकिया फिनिक्स की कीमत 2,000 चीनी युआन (करीब 20,400 रुपये) होगी और इसे 15 सितंबर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, हम आपको इन जानकारियों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।