50MP कैमरा, 4200mAh बैटरी वाले Nokia X30 5G की सेल 20 फरवरी से शुरू, जानें सबकुछ

HMD Global ने बीते साल सितंबर में IFA 2022 इवेंट के दौरान Nokia X30 5G को पेश किया था। यूरोप में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 529 यानी कि लगभग 42,000 रुपये है।

50MP कैमरा, 4200mAh बैटरी वाले Nokia X30 5G की सेल 20 फरवरी से शुरू, जानें सबकुछ

Photo Credit: Nokia

Nokia X30 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Nokia X30 5G की सेल 20 फरवरी से भारत में शुरू होने वाली है।
  • Nokia X30 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Nokia X30 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है।
विज्ञापन
Nokia X30 5G की सेल 20 फरवरी से भारत में शुरू होने वाली है। कंपनी ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए देश में नए 5G स्मार्टफोन के आने की जानकारी दी है। बता दें कि नोकिया एक्स30 5जी बीते साल सितंबर में बर्लिन में IFA 2022 इवेंट के दौरान पेश किया गया था। Snapdragon 695 5G SoC पर काम करने वाले इस फोन में 8GB तक RAM दी गई है। Nokia के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,200mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Nokia X30 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

स्मार्टफोन ब्रांड ने एक ट्वीट के जरिए भारत में Nokia X30 5G की एंट्री का ऐलान किया। यह भारत में 20 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन में 3 साल के एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। अभी तक भारत में इस फोन की कीमत की जानकारी नहीं मिली है।

HMD Global ने बीते साल सितंबर में IFA 2022 इवेंट के दौरान Nokia X30 5G को पेश किया था। यूरोप में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 529 यानी कि लगभग 42,000 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन Cloudy Blue और Ice White कलर ऑप्शन में आया है। स्टोरेज के लिए यह 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

Nokia X30 5G price in India, availability

Nokia X30 5G को भारत में 48,999 रुपये कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत में आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल रही है। फोन को दो  कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह कलर ऑप्शन क्लाउडी ब्लू और आइस वाइट शेड्स हैं। इसे नोकिया इंडिया वेबसाइट और अमेजन से प्री-बुक किया जा सकता है। फोन की सेल 20 फरवरी से शुरू होगी।   
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत नोकिया साइट से मोबाइल खरीदने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही फोन के साथ नोकिया कंफर्ट ईयरबड्स (कीमत: 2,799 रुपये) और 33 वॉट चार्जर (कीमत: 2,999 रुपये) फ्री दिया जा रहा है। फोन को 4,084 रुपये प्रति महीने की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। 
 

Nokia X30 5G के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Nokia X30 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इस डिस्प्ले में कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। प्रोसेसर के लिए Nokia का यह फोन Snapdragon 695 5G SoC पर काम करता है। यह फोन Android 12 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो Nokia X30 5G में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी में सुरक्षित रहता है। बैटरी के लिए इसमें 4,200mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के लिए इसकी लंबाई 158.9mm, चौड़ाई 73.9mm, मोटाई 7.99mm और वजन 185 ग्राम है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने बढ़ाया क्रिप्टो का रिजर्व, 26 करोड़ डॉलर में खरीदे 2,932 बिटकॉइन 
  2. नया Aadhaar ऐप लॉन्च, अब घर बैठे मोबाइल नंबर और एड्रेस कर पाएंगे अपडेट, जानें कैसे
  3. 1.2 करोड़ यूजर्स, टारगेट से दोगुना कमाई! चीन का ये AI टूल अब Google और OpenAI की सबसे बड़ी टेंशन?
  4. Apple के फोल्डेबल iPhone को टक्कर देने के लिए Samsung की नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  5. Vivo X200T vs iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा फोन है बेस्ट?
  6. VIP ट्रैवल में फेवरेट Learjet 45XR: इसी प्राइवेट जेट में सवार थे अजीत पवार, जानें इस हाई-टेक एयरक्राफ्ट के बारे में सब कुछ
  7. 7560mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 8500 अल्ट्रा वाले Redmi Turbo 5 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
  8. Xiaomi 17 Max में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  9. टेकी ने अपनी ही कंपनी से चुराया 88 करोड़ रुपये का सॉफ्टवेयर डाटा, दर्ज हुआ केस
  10. वॉयस असिस्टेंट बना जासूस? नहीं मानी गलती, लेकिन फिर भी 623 करोड़ का जुर्माना भरेगा Google
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »