Nokia X20 5G स्मार्टफोन को कथित रूप से US Federal Communications Commission (FCC) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, खबरों की मानें, तो यह फोन इंडियन IMEI database पर भी स्पॉट किया गया है। हालांकि, Nokia की ब्रांड लाइसेंस कंपनी HMD Global ने इस स्मार्टफोन को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी 8 अप्रैल को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है जिसको लेकर माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान इस स्मार्टफोन को कथित Nokia G10 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर सकती है। नोकिया एक्स20 5जी फोन इससे पहले गीकबेंच पर भी लिस्ट हो चुका है, जिसमें सामने आया था कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही फोन Android 11 out-of-the-box के साथ दस्तक दे सकता है।
FCC
लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई है। लिस्टिंग के अनुसार TA-1341 मॉडल नंबर फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देगा। इस मॉडल नंबर को लेकर माना जा रहा है कि यह
Nokia X20 स्मार्टफोन होगा। डॉक्यूमेंट्स में Nokia फोन का बैक पैनल भी दिखाया गया है, जिससे प्रतीत होता है कि कथित नोकिया एक्स20 5जी फोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल फीचर किया जाएगा। इसके अलावा, टिप्सटर मुकुल शर्मा ने तस्वीर
ट्वीट की है, जिसमें फोन TA-1341 मॉडल नंबर के साथ Indian IMEI database पर देखा जा सकता है। यदि यह मॉडल नंबर असल में नोकिया एक्स20 से जुड़ा हुआ है, तो यकीनन यह फोन जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है।
Nokia X20 price
NokiaPowerUser की रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया एक्स20 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 30,000 रुपये) होगी। इसे
Nokia G10 के साथ 8 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।
Nokia X20 specifications
एफसीसी और आईईएमआई लिस्टिंग से नोकिया एक्स20 5जी से संबंधित ज्यादा कुछ खुलासा नहीं होता। यह फोन गीकबेंच लिस्टिंग पर भी लिस्ट हुआ था, जहां पता चला था कि फोन 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ आ सकता है। NokiaPowerUser की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फोन में 8 जीबी रैम वेरिएंट भी आएगा। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प भी मिलेगा।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि Nokia X20 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकेगा। फोन की बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।