Nokia G10 स्मार्टफोन को भारत में Nokia ब्रांड लाइसेंस HMD Global के नए बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है। इस स्मार्टफोन को Nokia G सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर उतारा गया है, जिसमें 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है। नोकिया जी10 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ AI मोड्स और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर मौजूद है, जिसकी बैटरी 5,050 एमएएच की है।
Nokia G10 price in India, availability
Nokia G10 की कीमत 12,149 रुपये है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं, वो हैं नाइट और डस्क। इस स्मार्टफोन को आप
Nokia India की आधिकारिक वेबसाइट और
Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर एक साल तक की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।
नोकिया ने इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट प्रदान करने के लिए Jio के साथ साझेदारी की है। जियो सब्सक्राइबर्स 10 प्रतिशत का इंस्टेंट प्राइज़ सपोर्ट मिलेगा और वह 11,150 रुपये देकर चुनिंदा रिटेल स्टोर्स व MyJio ऐप के माध्यम से फोन को खरीद सकते हैं। वहीं, जियो यूज़र यदि 249 या फिर उससे ऊपर का रीचार्ज कराते हैं, तो वह 4,000 रुपये तक के Myntra, PharmEasy, Oyo और MakeMyTrip ऑफर्स के लिए योग्य होंगे।
Nokia G10 specifications
डुअल-सिम (नैनो) नोकिया जी10 एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6.5 इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia G10 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में नाइट मोड और पोट्रेट मोड AI कैमरा फीचर्स के साथ मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
सेंसर में एक्सेलेरोमीटर (जी-सेंसर), एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है। फोन की बैटरी 5,050 एमएएच की है।
फोन का डायमेंशन 164.9X76X9.2mm और भार 197 ग्राम है।