Nokia मोबाइल फोन की लाइसेंस होल्डर HMD Global ने भारत की 'Make in India' पहल की शुरुआत कर दी है। कंपनी अब कई ओरिजनल डिजाइन मैन्यूफैक्चरर (ODM) और इलेक्ट्रिोनिक मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशन (EMS) के साथ पार्टनरशिप कर देश में अपने स्मार्टफोन और फीचर फोन की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। कंपनी ने भारत के अपने प्लाटं में बने फोन का एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।
Gizmochina में प्रकाशित एक
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले हफ्ते यह जानकारी दी थी। एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट (भारत और MENA- मिडल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका) सनमीत सिंह कोचर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कंपनी Nokia 105 फीचर फोन का UAE के बाजार में एक्सपोर्ट कर रही है।
Nokia 105 फीचर फोन को 2019 में लॉन्च किया गया था और तब से यह भारत और वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक बिकने वाला फीचर फोन है।
कोचर ने कहा, 'हमने भारत से एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है। अब तक भारत में बिकने वाले हमारे सभी फोन भारत में बने हैं। न केवल वे भारत में बने हैं, बल्कि हम उन्हें भारतीय मैन्यूफैक्चरिंग पार्टनर के साथ बनाने पर भी फोकस कर रहे हैं और अब हमने भारत से एक्सपोर्ट शुरू किया है।”
कोचर ने मौजूदा दौर में में फीचर फोन की उपयोगिता के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि अब स्मार्टफोन बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं, वहीं फीचर फोन भी कई तरह से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनकी अधिक चलने वाली बैटरी, आसान रिपेयर और कम कीमत कस्टमर्स के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि अब एंट्री लेवल स्मार्टफोन बहुत किफायती हो गए हैं और कम कीमत में मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन भारत जैसे मार्केट में अभी भी फीचर फोन की पकड़ काफी मजबूत है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर फीचर फोन की बिक्री में आ रही गिरावट से भी इनकार नहीं किया।
Nokia की पकड़ भारतीय मार्केट पर शुरू से ही रही है। स्मार्टफोन के आने से पहले कंपनी के फीचर फोन भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर फोन थे। देश में कंपनी की साख उपभोक्ताओं के बीच अभी भी मजबूत है।