हाल ही में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया की स्मार्टफोन सेगमेंट में वापसी का
ऐलान किया था। एचएमडी ग्लोबल ही नोकिया ब्रांड से अब मोबाइल डिवाइस बनाएगी। फिनलैंड की कंपनी ने यह भी पुष्टि की थी कि पहला नोकिया ब्रांड वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन 2017 की छमाही तक बाजार में आएगा और इसे एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया जाएगा।
नोकिया के कथित डी1सी स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ समय में लीक में लगातार जानकारी सामने आई है। एक ताजा लीक में दावाा किया गया कि इस फोन के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे और 2 जीबी रैम वेरिएंट की
कीमत 150 डॉलर (करीब 10,000 रुपये) जबकि 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 200 डॉलर (13,500 रुपये) होगी।
इससे पहले आई लीक में पता चला था कि नोकिया डी1सी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 505 जीपीयू है। इस फोन के 2 जीबी व 3 जीबी रैम वेरिएंट होंगे। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। फोन को 5 इंच व 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वेरिएंट में पेश किया जाएगा। दोनों ही वेरिएंट के 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो नोकिया डी1सी को 13 मेगापिक्सल व 16 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। दोनों ही वेरिएंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। नोकिया डी1सी को सितंबर में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था जिससे फोन के
मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था।ख़बर है कि नोकिया डी1सी के अलावा कंपनी एक एंट्री-लेवल नोकिया एंड्रॉयड फोन पिक्सल पर भी काम कर रही है। इस फोन के एंड्रॉयड 7.0.1 पर चलने की उम्मीद है।
गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दिया जाएगा। एंट्री लेवल पिक्सल नोकिया फोन में क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। गीकबैंच की टेस्टिंग में नोकिया पिक्सल ने सिंगल-कोर में 404 स्कोर किया जबकि मल्टी-कोर में 661 स्कोर किया। माना जा रहा है कि नोकिया लॉन्च से पहले एंट्री-लेवल नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नाम दे सकती है।
नोकिया डी1सी और पिक्सल के अलावा फिनलैंड की कंपनी द्वारा एमडब्ल्यूसी 2017 में एक हाई-एंड डिवाइस भी लॉन्च करने की उम्मीद है। पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच या 5.5 इंच स्क्रीन साइज़ और 2के (क्वाडएचडी) डिस्प्ले में लॉन्च होगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर हो सकता है। नोकिय के इस हाई-एंड फोन में प्राइमरी कैमरे के लिए एक ज़ेसिस लेंस दिया जा सकता है। जिसे नोकिया के पुराने डिवाइस में लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया एंड्रॉयड फोन में भी वाटरप्रूफ क्षमता के साथ आएंगे। फोन में मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन होगा।
नोकिया के फोन के बारे में ज्यादा जानकारी एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में मिलने की उम्मीद है। एमडब्ल्यूसी इवेंट की शुरुआत 27 फरवरी 2017 को होगी।