फिनलैंड की कपनी नोकिया एक बार फिर स्मार्टफोन बाजार में वापसी की कोशिश कर रही है। और इस बार नोकिया फरवरी में बार्सिलोना में होने वाले एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट से
स्मार्टफोन बाजार में दोबारा एंट्री करेगी। नोकिया के स्मार्टफोन लॉन्च के पीछे एचएमडी ग्लोबल है जिसने अगले साल एमडब्ल्यूसी में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। नोकिया के कुछ फोन को लेकर पहले से चर्चा है और अब अगले साल लॉन्च होने वाले एक और नोकिया स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से इस फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर खुलासा भी हुआ है।
गीकबेंच पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक, नए नोकिया डिवाइस को नोकिया पिक्सल नाम दिए जाने का दावा है। और यह फोन एंड्रॉयड 7.0.1 नूगा पर चलेगा। नोकिया पिक्सल में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दिया जा सकता है। इस फोन में तेजी से बैटरी चार्ज करने के लिए क्विक चार्ज 3.0 तकनीक दी गई है।
गीकबेंच द्वारा किए गए टेस्ट में नोकिया पिक्सल ने सिंगल-कोर टेस्ट में 404 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 661 स्कोर किया। स्पेसिफिकेशन और टेस्ट स्कोर को देखने हुए लगता है कि नोकिया का यह स्मार्टफोन एक लो-एंड फोन होगा।
नोकिया का डी1सी डिवाइस पहले ही सुर्खियों में है। और इस डिवाइस को अगले साल एमडब्ल्यूसी इवेंट में
लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया डी1सी को सितंबर में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था जिससे इस फोन के स्पेसिफिेकशन का खुलासा हो गया था। इसके अलावा कुछ दूसरे नोकिया स्मार्टफोन की जानकारी भी सामने आई है। नोकिया 5320, नोक्या 1490 को भी एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में एक
चीनी टिप्सटर ने नोकिया के अनाम फोन में 5.2 इंच या 5.5 इंच स्क्रीन होने की जानकारी दी थी। इस लीक में इस स्मार्टफोन में 2के (क्वाडएचडी) डिस्प्ले होने का दावा किया गया था जिसका मतलब है कि यह एक हाई-एंड डिवाइस होगा। याद दिला दें कि इन स्मार्टफोन में नोकिया ब्रांड का तो इस्तेमाल होगा, लेकिन उन्हें इस कंपनी द्वारा बनाया नहीं जाएगा। कंपनी की ब्रांड लाइसेंसिंग डील के तहत प्रोडक्ट फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए जाएंगे। याद रहे कि इस साल की शुरुआत में नोकिया ने एचएमडी ग्लोबल के साथ 1
0 साल के लिए नोकिया ब्रांड के फोन बनाने का समझौता किया था। इसके अलावा नोकिया के सीईओओ राजीव सूरी ने भी पुष्टि की है कि अगले साल एमडब्ल्यूसी में उनका व्यक्तव्य होगा।