एचएमडी ग्लोबल ने अपना पहला नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन
नोकिया 6 रविवार को
लॉन्च कर दिया। और अब ख़बर है कि कंपनी अपने टेक्स्ट और वॉयस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट 'विकी' पर काम कर रही है। अगर इन ख़बरों को सच मानें तो, नोकिया गूगल, ऐप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी। गूगल असिस्टेंट, सिरी और कोर्टाना जैसे वर्चुअल असिस्टेंट पहले ही मौज़ूद हैं।
कंपनी ने हाल ही में यूरोपियन यूनियर में 'विकी' नाम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। एमएसपावरयूज़र (वाया
जीएसएमइन्फोडॉटएनएल) की
रिपोर्ट के मुताबिक, इस आवेदन में दिए गए ब्यौरे के मुताबिक यह एक डिजिटल असिस्टेंट लग रहा है। ब्यौरे में नाम के साथ सर्विस के साथ कंपनी ने लिखा है, ''यह एक चैट व वॉयस आधारित इंटरफेस होगा जो मोबाइल व डिजिटल वेब असिस्टेंट द्वारा जमा की गई जानकारियों और अन्य डेटा पर आधारित होगा।''
नोकिया मोबाइल बाज़ार में वापसी कर रही है और कंपनी ऐप्पल व सैमसंग के खिलाफ़ नोकिया से जुड़ी पुरानी यादों को सहारा बनाना चाहती है। कंपनी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अलावा डिजिटल असिस्टेंट भी बना सकती है।
हालांकि, अब यह देखना मज़ेदार होगा कि ख़ूब तारीफ़ बटोर रहे गूगल असिस्टेंट और ऐप्पल के डिजिटल असिस्टेंट सिरी को नोकिया कैसी टक्कर दे सकती है। हमें भी लॉन्च तक यह देखने के लिए इंतज़ार करना होगा कि नोकिया अपने पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट में क्या कुछ नए फ़ीचर देती है।