नोकिया 9 को एक बेंचमार्क वेबसाइट पर 'एचएमडी ग्लोबल टीए-1004' कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया था। इसके अलावा Nokia 9 का एक आधिकारिक टीज़र भी लीक हुआ है। अब एचएमडी ग्लोबल के आने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन
नोकिया 9 को एफसीसी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। नोकिया 9 की एफसीसी लिस्टिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एचएमडी ग्लोबल द्वारा Nokia 9 को अमेरिकी बाज़ार में लॉन्च किए जाने की ख़बरें हैं। हालांकि, इस लीक से नोकिया 9 के स्पेसिफिकेशन और दूसरी जानकारी के बारे में पता नहीं चलता, लेकिन पुष्टि होती है कि नोकिया के इस एंड्रॉयड फोन को फ्लैगशिप हैंडसेट के लिए सबसे ख़ास बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।
एफसीसी लिस्टिंग के मुताबिक, नोकिया 9 स्मार्टफोन में जीएसएमएस और डब्ल्यूसीडीएमए दोनों टेक्नोलॉजी होंगी। और यह एनएफसी व ब्लूटूथ 4.2 एलई सपोर्ट करेगा। फोन्स डेली की एक
रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया 9 में 5.3 इंच डिस्प्ले होगा। यह डुअल-सिम सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन को 4 जीबी रैम/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
नई लीक से अलग, पहले आई ख़बरों में कहा गया था कि नोकिया 9 में एक बड़ा 5.5 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले दिया गया था। इसके अलावा, नोकिया 9 के
8 जीबी रैम वेरिएंट को भी एक बेंचमार्क लिस्टिंग में देखा गया। इस फोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होने का भी खुलासा हुआ है। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर एक 13 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है। फोन की बैटरी क्षमता का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फोन के क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4.0 तकनीक को सपोर्ट करने की उम्मीद है।