मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 8810 4जी फोन से भी पर्दा उठाया। देखा जाए तो नया फीचर फोन कंपनी के पुराने ही लोकप्रिय हैंडसेट का नया अवतार है। इसमें भी आपको इसकी पहचान बन चुकी कर्व्ड स्लाइडर डिज़ाइन मिलेगा। नए अवतार में 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी फीचर है। साफ है कि कंपनी चाहती है कि यह फोन बैकअप फोन का काम करे। यह स्मार्टफोन 'स्मार्ट फीचर ओएस' पर चलता है। फोन में गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च और गूगल मैप्स का एक्सेस दिया गया है। ऐसा एचएमडी ग्लोबल और गूगल के साथ साझेदारी में संभव हो पाया है। फेसबुक और ट्विटर के साथ ये ऐप के बाद फोन का हिस्सा बन जाएंगे। इसमें भी लोकप्रिय स्नेक गेम नए अवतार में है।
नोकिया 8110 4जी फीचर फोन की कीमत 79 यूरो (करीब 6,300 रुपये) है। इसमें टैक्स और सब्सिडी शामिल नहीं हैं और एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि यही इस हैंडसेट की औसत रिटेल प्राइस होगी। नोकिया 8810 4जी की भारतीय कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन को मई महीने से ट्रेडिशनल ब्लैक और बनाना यलो रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
डुअल सिम (माइक्रो+नैनो) नोकिया 8810 4जी स्मार्टफोन फीचर ओएस पर चलता है जो काई ओएस से पावर्ड है। इसमें 2.45 इंच क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। कोई फ्रंट कैमरा नहीं है। स्मार्टफोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी 52 की रेटिंग मिली है।
इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। ऐसा लगता है कि माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। नोकिया 8110 4जी के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें 1500 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके बारे में 9.32 घंटे तक के टॉक टाइम और 25 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। इसका डाइमेंशन 133.45x49.3x14.9 मिलीमीटर है और वज़न 117 ग्राम।