फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल अपने पहले फ्लैगशिप एंड्रॉयड नोकिया स्मार्टफोन को 16 अगस्त को लॉन्च करेगी। खबर है कि
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली इस कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। अगर पुरानी रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो कंपनी द्वारा
Nokia 8 को लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक डुअल रियर कैमरा स्मार्टफोन है।
HMD Global ने लंदन में 16 अगस्त को आयोजित होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। इसी इवेंट में नोकिया 8 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐसा दावा
द वर्ज की रिपोर्ट में किया गया है। गौर करने वाली बात है कि यह स्मार्टफोन कार्ल ज़ाइन ब्रांडिंग के साथ आएगा।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 8 में एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इसमें 5.3 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। Nokia 8 में पहले 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की खबर थी। लेकिन बाद में पता चला कि इसका 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो नोकिया के इस फ्लैगशिप हैंडसेट में कार्ल ज़ाइस ब्रांड के 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर होंगे। वहीं, फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। नोकिया 8 का डाइमेंशन 151.55x73.7 मिलीमीटर रहने की उम्मीद है।
हाल ही में नोकिया 8 के कॉपर गोल्ड वेरिएंट की तस्वीरें लीक हुई थीं। इससे पहले हैंडसेट के ब्लू और सिल्वर वेरिएंट की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। Nokia 8 की कीमत 589 यूरो (करीब 43,400 रुपये) होने की उम्मीद है।