Nokia 8.1 को पहले भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी। अब इस फोन को भारत में 10 दिसंबर को उतारा जा सकता है। दरअसल, नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने फिर से मीडिया इनवाइट भेजा है जिसमें इवेंट की तारीख में बदलाव की जानकारी दी गई है। दूसरी तरफ, पहले इनवाइट के बाद एचएमडी ग्लोबल ने आधिकारिक तौर पर Nokia 7.1 को भारत में लॉन्च कर दिया। इससे साफ हो गया है कि कंपनी का अगला फोन Nokia 8.1 भारतीय मार्केट में 10 दिसंबर को कदम रखेगा।
बीते हफ्ते पहले एचएमडी ग्लोबल ने 6 दिसंबर को भारत में एक
इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी थी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं कहा था, लेकिन इस इवेंट में
Nokia 8.1 और Nokia 7.1 को भारतीय मार्केट में पेश किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन शुक्रवार को ही एचएमडी ग्लोबल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके नोकिया 7.1 को लॉन्च कर दिया।
कयास लगाए जा रहे हैं कि Nokia 8.1 हैंडसेट बीते साल लॉन्च किए गए Nokia 8 का अपग्रेड होगा। इसके साथ Nokia 2.1 Plus बजट फोन को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंतज़ार तो
Nokia 9 का भी है, लेकिन इसके लॉन्च किए जाने की उम्मीद बेहद कम है। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में नोकिया 8.1 को चीन में लॉन्च किए गए
Nokia X7 के ग्लोबल अवतार होने की बात की गई है।
Nokia 8.1 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
इस महीने एक रिपोर्ट में इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से
दावा किया गया था कि Nokia 8.1 का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में आएगा।
Nokia 8.1 स्पेसिफिकेशन (अनुमान)
अगर नोकिया 8.1 वाकई में नोकिया एक्स7 का ग्लोबल वेरिएंट है तो दोनों ही मॉडल के स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे। Nokia 8.1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा और उसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट हो सकता है।
Nokia 8.1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बैटरी 3,500 एमएएच की हो सकती है।