Nokia 5.1 Plus हैंडसेट को इस साल
अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि, नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने लॉन्च के वक्त नोकिया 5.1 प्लस की कीमत व उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। अब नोकिया के रिटेल पार्टनर फ्लिपकार्ट ने इस संबंध में एक अहम जानकारी दी है।
Nokia 5.1 Plus की कीमत का ऐलान 24 सितंबर को दोपहर 2 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर किया जाएगा। याद रहे कि Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन हकीकत में Nokia X5 का ग्लोबल अवतार है। यह वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप, 19:9 डिस्प्ले और पावरफुल हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आता है।
Nokia 5.1 Plus की भारत में कीमत
फोन की कीमत का ऐलान तो
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर होगा। लेकिन बीते महीने हुए लॉन्च इवेंट में Nokia ब्रांड ने कहा था कि इसकी कीमत ग्लोबल दाम के आसपास ही होगी। बता दें कि इसकी ग्लोबल औसत कीमत 199 यूरो (करीब 16,700 रुपये) है। इसमें टैक्स और सब्सिडी नहीं शामिल हैं। हम नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 15,000-20,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद कर सकते हैं। इस फोन को फ्लिपकार्ट और नोकिया ऑनलाइन स्टोर पर ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस व्हाइट और मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशन
Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस है। चीनी मार्केट में स्टोरेज और रैम पर आधारित Nokia 5.1 Plus के दो वेरिएंट हैं। एक में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है और दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। नोकिया ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन की तरह इस फोन भी एंड्रॉयड पी अपडेट दिए जाने का वादा है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि भारत में कौन सा वेरिएंट आएगा।
Nokia 5.1 Plus में पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, वो भी वर्टिकल पोज़ीशन में। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 80.4 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ आता है। हैंडसेट की बैटरी 3060 एमएएच की है।
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.51x71.98x8.096 मिलीमीटर है।