एमडब्ल्यूसी 2017 में एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड वाले कई स्मार्टफोन लॉन्च किए। लेकिन इनमें से सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं नोकिया 3310 (2017)। हैंडसेट से जुड़ी पुरानी यादों के चलते, इस बहु-प्रतीक्षित फ़ीचर फोन की कंपनी ने कुछ बाज़ारों के लिए कीमत तय कर दी है। स्पेन में
नोकिया 3310 (2017) के 59 यूरो (करीब 4135 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध होने का खुलासा हुआ है।
नोकियापावरयूज़र द्वारा
देखी गई लिस्टिंग के अनुसार, एक यूरोपियन रिटेलर मीडिया मार्केट ने नोकिया 3310 को स्पेन में अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। और फोन की रिलीज़ की तारीख 15 मई बताई है। फोन को 59 यूरो की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है जो कि एमडब्ल्यूसी में लॉन्च के समय एचएमडी ग्लोबल द्वारा बताई गई 49 यूरो की कीमत से ज़्यादा है।
इससे पहले पिछले महीने आई
एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, नोकिया 3310 (2017) की बिक्री 28 अप्रैल से जर्मनी और ऑस्ट्रिया में शुरू होगी। लेकिन ऐसा नही हुआ। नोकियापावरयूज़र की
इसी रिपोर्ट में बताया गया था कि नोकिया 3310 (20107) की कीमत 56 यूरो होगी, जो कि बताई गई कीमत से ज़्यादा है। हालांकि, बाद एक अपडेटेड रिपोर्ट में बताया गया कि नोकिया के फ़ीचर फोन को 26 मई को रिलीज़ किया जाएगा और जर्मनी व ऑस्ट्रिया में इसकी कीमत 69 यूरो (करीब 4,896 रुपये) होगी। ऐसा हो सकता है कि रिटेलर नोकिया 3310 को सुर्खियों में रखना चाहता हो,इसलिए एचएमडी ग्लोबल द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी का खुलासा करने तक हमें इंतज़ार करना होगा।
इसके अलावा, नोकिया ब्रांड वाले नोकिया 3, नोकियाा 5, नोकिया 6 और फ़ीचर फोन नोकिया 3310 (2017) को ब्रिटेल के एक ई-रिटेलर ने प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया है। हालांकि, ये डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन इन डिवाइस के इस साल जून में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है। नोकिया 3310(2017) की बात करें तो, ब्रिटेन के ई-रिटेलर की लिस्टिंग में मध्य जून में आने वाले इस फोन की कीमत 59.99 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड बताई गई है।
याद दिला दें कि नोकिया 3310 (2017) नोकिया सीरीज़ 30+ पर चलता है, यह नोकिया के सिम्बियन ओएस का अपग्रेड है। इस फोन में 2.4 इंच क्यूवीजीए (240x320) नॉन-टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और बैटरी 1200 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिे यह 2जी नेटवर्क सपोर्ट करता है और ब्लूटूथ के साथ आता है।