एचएमडी ग्लोबल के सबसे सस्ते स्मार्टफोन नोकिया 2 की मजबूती टेस्ट का वीडियो सामने आया है। दरअसल, Nokia 2 की ड्यूरेब्लिटी टेस्ट का वीडियो जेरीरिगएव्रीथिंग के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस टेस्ट में नोकिया 2 की मजबूती आंकने के लिए स्क्रैच, बर्न और बेंडिंग टेस्ट किए गए हैं।
स्क्रैच टेस्ट की बात करें तो JerryRigEverything ने पाया कि नोकिया 2 का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मोह स्केल के छठे स्तर पर स्क्रैच हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने फ्रंट कैमरा और डिस्प्ले के कैपसिटिव बटन की जांच की। दोनों पर ही फ्रंट ग्लास का ही इस्तेमाल हुआ है जिससे उनकी मजबूती एलसीडी डिस्प्ले वाली ही पाई गई है। हालांकि, ईयरपीस को आसानी से नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
फोन के पिछले हिस्से पर
नोकिया का लोगो है। यह मेटल का है और इसपर आसानी से खरोंच के निशान पड़ जाते हैं। इसके अतिरिक्त नोकिया 2 के रियर सेंसर पर ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। चौंकाने वाली बात है कि यह महंगे नोकिया 3 में इस्तेमाल किए गए कमज़ोर प्लास्टिक से ज़्यादा मजबूत है।
अब बात बर्न टेस्ट की। आग में नो
किया 2 हैंडसेट 5 सेकेंड ही टिक पाया। हालांकि, स्मार्टफोन का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले टेस्ट के कुछ सेकेंड बाद ही पिक्सल को वापस लेकर आ गया।
बेंड टेस्ट में नोकिया 2 का हल्का सा मुड़ा। लेकिन डिस्प्ले और फ्रेम को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। जेरीरगएव्रीथिंग का मानना है कि सस्ते स्मार्टफोन के हल्के से मुड़ जाने में कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है। बता दें कि इस वीडियो चैनल पर पहले से नोकिया ब्रांड के
Nokia 3,
Nokia 5,
Nokia 6,
Nokia 8, and
Nokia 3310 की मजबूती टेस्ट का वीडियो मौज़ूद है।
नोकिया 2 के स्पेसिफिकेशनNokia 2 में 5 इंच का एचडी (720 x 1280 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट की बॉडी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम की बनी है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और पिछला पॉलीकार्बोनेट का है। नोकिया के इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश से लैस है। 5 मेगापिक्सल के फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरे से यूज़र सेल्फी ले सकेंगे। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। कंपनी ने एंड्रॉयड ओरियो के अपडेट का भी वादा किया है।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.5 x 71.3 x 9.30 मिलीमीटर है। फोन प्यूटर ब्लैक, प्यूटर व्हाइट और कॉपर ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।