एचएमडी ग्लोबल के प्रतीक्षित बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया 2 को अंतूतू बेंचमार्क वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। गौर करने वाली बात है कि इस हैंडसेट को 31 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। बेंचमार्क साइट की लिस्टिंग से इस बेहद ही सस्ते नोकिया हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं।
AnTuTu लिस्टिंग के बारे में जानकारी
Specs Price Nigeria ने दी है। वेबसाइट पर Nokia TA-1035 मॉडल नंबर वाले हैंडसेट को स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है। दावा किया गया है कि नोकिया 2 के इसी ग्लोबल वेरिएंट को हाल ही में ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन में एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा नोकिया हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट होने का भी पता चला है। यह स्नैपड्रैगन 210 का अपग्रेड है और इसे एंट्री स्तर के हैंडसेट के लिए बनाया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। गौर करने वाली बात है कि अब तक नोकिया 2 में स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर होने की बात सामने आई थी।
क्वाड-कोर प्रोसेसर के अलावा एड्रेनो 304 जीपीयू और 1 जीबी रैम नोकिया 2 का हिस्सा हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी होगी और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। इसके अलावा नए नोकिया स्मार्टफोन को 5 मेगापिक्सल के फ्रंट और 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ लिस्ट किया गया है।
बता दें कि एचएमडी ग्लोबल 31 अक्टूबर को गुरुग्राम में एक
प्रेस इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इस दौरान नोकिया 2 को लॉन्च कर सकती है। यह भारत में कंपनी का सबसे सस्ता हैंडसेट होगा। अब तक यह ताज
नोकिया 3 के नाम था जो 8,800 रुपये में लॉन्च किया गया था।