Nokia ब्रांड का नया स्मार्टफोन 31 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल भारत में 31 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इस इवेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी इस इवेंट में भारत में नोकिया 7 को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, संभव ये भी है कि कंपनी बिल्कुल ही नए स्मार्टफोन को लॉन्च करे।

Nokia ब्रांड का नया स्मार्टफोन 31 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च
ख़ास बातें
  • कंपनी इस इवेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी
  • कंपनी इस इवेंट में भारत में नोकिया 7 को लॉन्च कर सकती है
  • कयास नोकिया 2 को लेकर भी लगाए जा रहे हैं
विज्ञापन
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल भारत में 31 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इस इवेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी इस इवेंट में भारत में नोकिया 7 को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, संभव ये भी है कि कंपनी बिल्कुल ही नए स्मार्टफोन को लॉन्च करे। इनवाइट में लिखा है, "एचएमडी ग्लोबल नोकिया फोन की अगली उपलब्धि के अनावरण में आपको आमंत्रित करती है।" इससे साफ है कि कंपनी कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।

इनमें से एक हैंडसेट हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया Nokia 7 हो सकता है। नोकिया 2 भी हो सकता है जिसे थोड़ी देर के लिए ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट किया गया था।

Nokia 7 में आपको नोकिया 8 के कई फीचर मिलते हैं, लेकिन इसकी कीमत नोकिया 8 से लगभग आधी है। नोकिया 7 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कंपनी ने रैम पर आधारित दो वेरिएंट पेश किए हैं- 4 जीबी और 6 जीबी। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने वाला यह डुअल सिम फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है।

नोकिया 7 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कंपनी ने रैम पर आधारित दो वेरिएंट पेश किए हैं- 4 जीबी और 6 जीबी। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने वाला यह डुअल सिम फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूज़र को दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा।

कैमरे की बात करें तो यह फोन नोकिया 8 से बहुत अलग है। नोकिया 7 में रियर हिस्से पर एक कैमरा का इस्तेमाल हुआ है। रियर हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। और फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस फोन में भी आपको डुअल साइट फीचर यानी बोथी लेने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर की मदद से आप एक वक्त पर फ्रंट और रियर कैमरे से तस्वीरें व वीडियो कैपचर कर सकते हैं।

स्थानीय मार्केट में नोकिया 7 की कीमत 2499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) से शुरू होती है। 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये) है।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 2 को एचएमडी ग्लोबल द्वारा पेश किया जाने वाला अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा। इसके हैंडसेट के बारे में इंटरनेट पर बहुत ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। एक रिटेल साइट की लिस्टिंग के मुताबिक, Nokia 2 की कीमत 99 डॉलर (करीब 6,500 रुपये) होगी। इसमें स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम होने की उम्मीद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Android, HMD Global, Mobiles, Nokia, Nokia 2, Nokia 7, Nokia Mobiles
केतन प्रताप Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इंफोसिस में फ्रेशर्स की छंटनी के विवाद के बाद ट्रेनी का इंटरनल असेसमेंट टला
  2. 'फ्रेंडली' क्रिप्टो स्कैम बना सकते हैं रिकॉर्ड, AI का इस्तेमाल कर रहे स्कैमर्स
  3. 28 घंटे तक बैटरी बैकअप देने वाले Huawei FreeArc ओपन-ईयर हेडसेट हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Samsung Galaxy A26 5G फोन 5000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ जल्द देगा दस्तक! सपोर्ट पेज हुए लाइव
  5. Toyota ने पेश की Innova Crysta इलेक्ट्रिक, 59.3 kWh की बैटरी, जानें स्पेसिफिकेशंस
  6. Jio के इस प्लान में बिल्कुल फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, 84 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा अलग से!
  7. PM मोदी के अमेरिका दौरे के बाद जल्द भारत में बिजनेस शुरू कर सकती है Tesla
  8. Tecno Pova 6 5G फोन 8GB रैम, MediaTek चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च!
  9. Call Merging Scam: UPI की चेतावनी, स्कैमर्स खाली कर सकते हैं आपका पूरा बैंक अकाउंट! जानें कैसे बचा जाए इस स्कैम से?
  10. Apple iPhone 17 Air Slim डिजाइन आया लीक रेंडर्स में सामने, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »