नेक्स्टबिट के चीफ डिजाइन स्कॉट क्रॉएल ने सीईएस 2016 ट्रेड शो में खुलासा किया कि नेक्स्टबिट रॉबिन किकस्टार्टर का समर्थन करने वाले लोगों को 16 फरवरी से स्मार्टफोन मिलना शुरू हो जाएगा। सबसे पहले उन 1000 यूज़र को हैंडसेट दिया जाएगा जिन्होंने सबसे पहले इस किकस्टार्टर कंपनी के प्रोजेक्ट का समर्थन किया था। बाकी समर्थकों को फरवरी के अंत तक स्मार्टफोन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
स्कॉट क्रॉएल ने आगे बताया कि फिलहाल इस स्मार्टफोन का जीएसएम वर्ज़न ही दिया जा रहा है। सीडीएमए वर्ज़न साल के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा। इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 15 जनवरी तक की जा सकती है। क्लाउड स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की बुकिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। भारत में भी इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग की जा सकती है इसकी कीमत 399 डॉलर (करीबी 26,000 रुपये) है। इसे भारत में मंगवाने के लिए अतिरिक्त 70 डॉलर (करीब 4,600 रुपये) चुकाने होंगे।
नेक्स्टबिट रॉबिन को कंपनी किकस्टार्टर प्रोग्राम के तहत पेश किया था। इसके लिए कंपनी ने 500,000 डॉलर (करीब 3.26 करोड़ रुपये) का फंडिंग गोल रखा था जिसे मार्केट से जबरदस्त समर्थन मिला। कंपनी ने ने 1,362,344 डॉलर (करीब 8.9 करोड़ रुपये) की फंडिंग पाई।
नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन 5.2 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्स्ल) डिस्प्ले के साथ आएगा। यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम के हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
नेक्स्टबिट रॉबिन में 2680 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस सिंगल सिम स्मार्टफोन में एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कंपनी ने बताया है कि रॉबिन हैंडसेट का इस्तेमाल किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस का बूटलोडर भी अनलॉक है, यानी यूज़र अपनी चाहत से कस्टमाइज्ड रॉम भी इसपर अपलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: