बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Corning के साथ एक नई डील की घोषणा की है। इस वर्ष की दूसरी छमाही से कंपनी अपने स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में Gorilla Glass का इस्तेमाल करेगी। इससे पहले कंपनी के महंगे स्मार्टफोन्स में ही स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता था।
मोटोरोला ने
स्मार्टफोन्स, स्मार्टफोन और टैबलेट को कनेक्ट करने के लिए एक सॉफ्टवेयर Smart Connect को भी पेश किया है। इससे यूजर्स मोटोरोला के डिवाइसेज को Lenovo के लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे। कंपनी के एंट्री-लेवल के डिवाइसेज में भी Gorilla Glass दिया जाएगा।
हालांकि,
मोटोरोला ने यह नहीं बताया है कि उसके डिवाइसेज में किस Gorilla Glass का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने MWC के दौरान Gorilla Glass 5 और Gorilla Glass Victus 2 को प्रदर्शित किया है। इससे बजट सेगमेंट में भी कंपनी के डिवाइसेज में स्क्रैच और ड्रॉप रेजिस्टेंट डिस्प्ले मिलेंगे। कंपनी के Moto G Power 5G का नया वर्जन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के पिछले वर्ष पेश किए गए वर्जन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 930 SoC दिया गया था। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 10 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
MSPowerUser की एक रिपोर्ट में Moto G Power 5G का डिजाइन लीक किया गया है। यह Blue और Beige कलर्स में दिख रहा है। इस स्मार्टफोन में फुल HD+ (1,200 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। इसकी बैटरी 30 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इससे पहले एक लीक में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके पिछले वर्जन में 6.5 इंच फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ थी। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा था। हाल ही में कंपनी ने Moto G04 और Moto G24 को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन्स को जल्द ही अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। Moto G04 को कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज और Moto G24 को आइस ग्रीन, पिंक लैवेंडर, ब्लूबेरी और मैट चारकोल कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।