Motorola Razr फोल्डेबल स्मार्टफोन एक बार फिर सुर्खियों में है। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में हमें Samsung और Huawei के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की झलक मिली थी। ऐसा लगता है कि फोल्डेबल फोन लाने की रेस में और कंपनियां शामिल हैं। Motorola ने ऐलान किया है कि वह इस साल मार्केट में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लाएगी। इस डिवाइस को कंपनी के यादगार Razr ब्रांड के तहत लाया जाएगा। इसके अलावा डिवाइस के बारे में और जानकारी नहीं मिली है। इस बीच एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटोरोला का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस होगा।
XDA Developers की रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े एक शख्स के हवाले से दावा किया गया है कि मोटोरोला का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस होगा। याद रहे कि स्नैपड्रैगान 700 सीरीज़ से बीते साल पर्दा उठाया गया था।
स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के बारे में क्वालकॉम का परफॉर्मेंस और क्षमता के बीच बेहतर तालमेल देने का दावा है। यह सब-प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए है जिनकी कीमत फ्लैगशिप से कम होती है। बता दें कि Nokia 8.1 भी इसी प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी कीमत है 25,900 रुपये। Moto Razr फोल्डेबल स्मार्टफोन को फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा। ऐसे में इस प्रोसेसर को इस्तेमाल करने का फैसला सही लगता है।
Motorola Razr के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में एक्सडीए डेवलपर्स ने बताया है कि यह 6.2 इंच 876x2142 पिक्सल फोल्डिंग डिस्प्ले, 600x800 पिक्सल सेकेंडरी डिस्प्ले, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। खबर है कि यह फोन 1,980 डॉलर वाले Samsung Galaxy Fold से सस्ता होगा। हालांकि, अभी इस फोन के बारे में भरोसे के साथ कोई दावा नहीं किया जा सकता।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।