Motorola Razr 50 Ultra को चीन में 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से मंजूरी मिली है। Motorola का आगामी स्मार्टफोन Motorola Razr 50 हाल ही में XT2453-2 मॉडल नंबर के साथ चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर नजर आया था। रिपोर्टों के अनुसार, Razr 50 Ultra का का मॉडल नंबर XT2451-2 है, जिसे Razr 50 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यहां हम आपको Motorola Razr 50 Ultra के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Razr 50 Ultra 3C Features (Expected)
Motorola Razr 50 Ultra के 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह 68W फास्ट चार्जर के साथ आ सकता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन वास्तव में 68W चार्जिंग का सपोर्ट करेगा या नहीं। हालिया लीक में दावा किया गया कि यह 45W चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन से जुड़ी अफवाहों में दावा किया गया है कि इसमें 4,200mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी तुलना में बीते साल आए Razr 40 Ultra में 30W वायर्ड चार्जिंग के साथ 3,800mAh की छोटी बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन में 5W वायरलेस चार्जिंग भी है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, Razr 50 Ultra में 4 इंच P-OLED कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच P-OLED फोल्डेबल डिस्प्ले होगी जो FHD+ रेजॉल्यूशन, 21:9 आस्पेक्ट रेशियो और 165Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। कैमरा सेटअप के मामले में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
Motorola Razr 50 Ultra, Snapdragon 8s Gen 3 चिप पर बेस्ड होगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा। यह 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 171, चौड़ाई 74,मोटाई 7.2 मिमी और वजन 184 ग्राम होगा।