Motorola Razr 50 Ultra को पिछले साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी की ओर से प्रीमियम फ्लिप फोन के रूप में पेश किया गया था। स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट, 50MP मेन रियर कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा और 4,000mAh बैटरी जैसी खासियतों के साथ आता है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 99,999 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब ग्राहकों के पास इस गणतंत्र दिवस में Motorola Razr 50 Ultra को बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। फोन की मूल कीमत में कटौती की गई है और साथ ही कुछ अन्य ऑफर्स के साथ डील और आकर्षक बन जाती है।
Motorola Razr 50 Ultra क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन है, जिसे 79,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह
मूल कीमत से 20,000 रुपये कम है। 26 जनवरी को समाप्त होने वाली Reliance Digital India Sale में इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। हैंडसेट के साथ Moto Buds+ भी फ्री मिलता है, जो आम तौर पर लगभग 6,999 रुपये में बेचा जाता है।
इतना ही नहीं, ICICI बैंक, Kotak बैंक, Bank of Baroda और Federal बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर एक्स्ट्रा 2,500 रुपये की छूट भी है। यदि ग्राहक इस ऑफर का फायदा लेते हैं, तो Motorola Razr 50 Ultra की इफेक्टिव कीमत 67,499 हो जाती है। इस कीमत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Motorola Razr 50 Ultra specifications
इसमें 6.9 इंच का FHD+ pOLED LTPO इंटरनल डिस्प्ले है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 2640×1080 पिक्सल्स और रिफ्रेश रेट 1-165Hz के बीच है। डॉल्बी विजन के अलावा 3000 nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। फोन का बाहरी डिस्प्ले 4 इंच का है और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है। Razr 50 Ultra में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर फिट है, जो Adreno 735 GPU और 12GB तक रैम से जुड़ा है।
फोन में 50MP मेन सेंसर है, जो OIS सपोर्ट करता है। अन्य सेंसर में 50MP का 2X टेलिफोटो लेंस है। फ्रंट में 32MP का सेंसर दिया गया है। यह 5G डिवाइस 4,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 44W टर्बो फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का वजन 189 ग्राम है।