Motorola Razr 50 Launched date in india : मोटोरोला की पॉपुलर Razr 50 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने हाल ही में Razr 50 Ultra को भारत में उतारा था। अब इसके बेस मॉडल Razr 50 को भी पेश किया जा रहा है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Motorola Razr 50 भारत में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग मोटो फोन को
एमेजॉन के अलावा कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से लिया जा सकेगा। यह फ्लिप फोल्डेबल फोन होगा, जिसमें 3.6 इंच का एक्सटरनल डिस्प्ले दिया जाएगा। दावा है कि यह इस सेगमेंट में सबसे लेटेस्ट होगा।
Motorola Razr 50 को इंडिया में किन खूबियों के साथ लाया जाएगा, इसकी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। कंपनी IPX8 रेटिंग पर फोकस कर रही है, जो इसे पानी से होने वाले नुकसान से बचाने में मददगार होगी। Razr 50 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मिलेगा। कंपनी दावा कर रही है कि Razr 50, 4 लाख से भी ज्यादा बार फोल्ड करने के लिए सर्टिफाइड है।
Motorola Razr 50 Specifications
ग्लोबल मार्केट्स में मौजूद Motorola Razr 50 में 6.9 इंच का pOLED FHD+ मेन डिस्प्ले है। जबकि बाहर की ओर 3.63 इंच का एक और pOLED कवर डिस्प्ले मिलता है। मेन डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट, 3 हजार निट्स की ब्राइटनैस, HDR10+ जैसी खूबियां हैं, जबकि बाहरी डिस्प्ले में 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट और 1700 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है।
यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर से लैस है, साथ में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इसमें 4200 एमएएच की बैटरी है, जो 30 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। उसके साथ 13 एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मौजूद है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का मौजूद है।