Motorola Razr 40 Ultra और और Razr 40 फ्लिप फोन को आखिरकार आज भारत में लॉन्च कर दिया गया। फोन के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही सामने आ गए थे, लेकिन अब हमारे पास देश में फोल्डेबल फोन की कीमत भी है। रेजर 40 अल्ट्रा में 3.6 इंच का बड़ा बाहरी डिस्प्ले मिलता है, जबकि अधिक किफायती
Motorola Razr 40 में 1.5 इंच का छोटा बाहरी डिस्प्ले है। महंगा मॉडल Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करता है, जबकि किफायती मॉडल Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट से लैस है। Motorola के मुताबिक दोनों हैंडसेट भारत में बनाए जाएंगे।
Motorola Razr 40 Ultra, Razr 40 की भारत में कीमत, ऑफर
भारत में मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। इसे वीवा मैजेंटा और इनफिनिट ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। मोटोरोला ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 7,000 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश भी कर रहा है।
इस बीच, Razr 40 अधिक किफायती है और इसकी कीमत 59,999 रुपये है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला एकमात्र वेरिएंट मिलेगा। हैंडसेट सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर भी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग पर डिस्काउंट दिया जा रहा है, लेकिन 5,000 रुपये का।
इच्छुक खरीदार नए मोटोरोला हैंडसेट को अमेजन इंडिया या आधिकारिक मोटोरोला इंडिया वेबसाइट से खरीद सकेंगे। यूजर्स फिलहाल अमेजन इंडिया पर 999 रुपये का भुगतान कर रेजर 40 अल्ट्रा को
प्री-बुक कर सकते हैं। दोनों हैंडसेट 14 जुलाई को अमेजन और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिए जाएंगे।
Motorola Razr 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल, Razr 40 Ultra, Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस है। हैंडसेट में 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले है, जो फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 nits तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। बाहर की तरफ, फोन में 3.6-इंच का बड़ा pOLED पैनल है, जो अभी तक मार्केट में उपलब्ध किसी भी फ्लिप फोन में सबसे बड़ा है। बाहरी डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,056x1,066 पिक्सल रेजॉल्यूशन से लैस है। बाहरी पैनल में डुअल कैमरे और एलईडी फ्लैश के लिए कटआउट भी हैं।
कैमरे की बात करें तो Motorola Razr 40 Ultra में OIS सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अंदर की तरफ 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। हैंडसेट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Razr 40 Ultra में 3,800mAh की बैटरी है, जो 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Motorola Razr 40 के स्पेसिफिकेशन्स
अधिक किफायती मोटोरोला रेजर 40 की बात करें तो, इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ अंदर की तरफ 6.9-इंच pOLED डिस्प्ले है। बाहर की तरफ, हैंडसेट 1.5 इंच का छोटा डिस्प्ले दिया गया है। रेजर 40 Snapdragon 7 Gen 1 SoC के साथ आता है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Razr 40 में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,200mAh की बड़ी बैटरी है। यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।