Motorola बुधवार को भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Motorola One Macro लॉन्च कर सकती है। लेनोवो की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अभी तक फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन टीज़र्स में हैंडसेट के मैक्रो कैमरे की क्षमता को दर्शाया गया है। इसके आधार पर ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी मोटोरोला वन मैक्रो को लॉन्च करेगी। नाम से साफ है कि फोन कंपनी की वन सीरीज़ का हिस्सा होगा। लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि
मोटोरोला वन मैक्रो 4,000 एमएएच बैटरी, तीन रियर कैमरे और 6 जीबी रैम के साथ आ सकता है।
कंपनी नए फोन को लॉन्च करने के लिए कोई इवेंट नहीं आयोजित कर रही है। यानी
Motorola सीधे स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर देगी। इस फोन के लॉन्च का टीज़र फ्लिपकार्ट पर ज़ारी किया गया है जो इस फोन की उपलब्धि की ओर इशारा है। फिलहाल, इस फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
मोटोरोला वन मैक्रो को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जा रहा है। बीते महीने साउदी अरब की वेबसाइट पर लिस्टिंग से इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं।
Motorola One Macro specifications (expected)
पता चला था कि मोटोरोला वन मैक्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी और 6.2 इंच की स्क्रीन होगी। यह फोन तीन रियर कैमरे से लैस होगा। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स होंगे। 2 मेगापिक्सल सेंसर्स में एक मैक्रो लेंस के साथ आएगा। खबर है कि यह हैंडसेट 8 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ आ सकता है।
रिटेल साइट की लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एंड्रॉयड 9 पाई होगा। इसके अलावा Motorola One Macro में डुअल-सिम सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।